दिल्‍ली समेत उत्‍तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है. इसके कारण आम जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त है. सड़कों पर गाड़‍ियां रेंगती नजर आ रही हैं. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. ऐसे में अगर आप ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार ट्रेन की टाइमिंग को जरूर चेक कर लें क्‍योंकि दिल्‍ली से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रेल प्रशासन की ओर से लेट ट्रेनों की एक सूची जारी की गई है. इस लिस्‍ट के हिसाब से ट्रेनें 1 घंटे से लेकर 8 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. बता दें कि दिल्ली एनसीआर सहित नॉर्थ इंडिया के अधिकांश इलाकों में मंगलवार की सुबह भी घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के हिसाब से दिल्‍ली और इसके आसपास के इलाकों में शीतलहर और कोहरे का ये प्रकोप 7 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा. कोहरे में लो विजिबिलिटी के कारण यातायात व्‍यवस्‍था भी प्रभावित होती है. ऐसे में यात्रियों को अभी कुछ दिन और परेशानी झेलनी पड़ेगी. 

ये ट्रेनें हुई हैं लेट

1. 12309 राजेन्‍द्र नगर-नई दिल्‍ली राजधानी 

2. 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन

3. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी

4. 12269 चेन्‍नई-नई दिल्ली दुरंतो

5. 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्‍तम एक्‍सप्रेस

6. 12427 रेवा आनंद विहार एक्‍सप्रेस

7. 12417 प्रयागराज-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस

8. 12225 आजमगढ़-दिल्‍ली कैफियत एक्‍सप्रेस 

9. 12919 अंबेडकर नगर- कटरा एक्‍सप्रेस

10. 12615 चेन्‍नई- नई दिल्‍ली जीटी 

11. 112615 चेन्‍नई- नई दिल्‍ली जीटी 

12. 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली 

13. 11841 खजुराहो- कुरुक्षेत्र

14. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 

15. 12414 जम्‍मूतवी-अजमेर 

16. 15658 कामाख्‍या- दिल्ली 

17. 14623 सिओनी- फिरोजपुर पातालकोट एक्‍सप्रेस

18. 12413 अजमेर-कटरा एक्‍सप्रेस

19. 12716 अमृतसर- नांदेड़ एक्‍सप्रेस

20. 12447 मानिकपुर- निजामुद्दीन

21. 12451 कानपुर- नई दिल्‍ली श्रमशक्ति

22. 12303- हावड़ा- नई दिल्‍ली पूर्वा एक्‍सप्रेस

23. 12553 सहरसा- नई दिल्‍ली वैशाली एक्‍सप्रेस

24. 12367 भागलपुर- आनंद विहार एक्‍सप्रेस

25. 12993 राजेन्‍द्र नगर- नई दिल्‍ली फिरोजपुर-सी

26. 12559 बनारस-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस