Train cancellation, Route Divert, Short Termination: भारी बारिश के कारण देश के कई इलाकों में जलभराव की समस्या आ गई है. वहीं, मानसून के कारण ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. अब अंबाला रेलवे मंडल के दो रेलवे खंडों के रेल ट्रैक पर पानी आने के बाद यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर मुरादाबाद मंडल से चलने वाली 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इसके अलावा कई गाड़ियों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. बारिश के कारण नौ गाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट होगी. 

Train cancellation, Route Divert, Short Termination: 17 ट्रेनें हो गई हैं रद्द 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौ जुलाई 2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा- रुड़की (14610), अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस (14632), जम्मू तावी-कोलकाता एक्सप्रेस (13152), जम्मू तावी-हावड़ा (14606), जम्मू तावी-बाड़मेर एक्सप्रेस (14662), जम्मू तावी-काठगोदाम (12208), चंडीगढ़- लखनऊ जंक्शन (15012), अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस (14674), चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन (12232), फिरोजपुर-धनबाद (13308), अमृतसर-हावड़ा जंक्शन (13306), उधमपुर-सुबेदारगंज एक्सप्रेस ट्रेन (22432), देहरादून-अमृतसर जंक्शन (14631), ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस (14887), हावड़ा-जम्मू तावी (12231),  ऋषिकेश- श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन (14609) रद्द रहेगी.

Train cancellation, Route Divert, Short Termination: ये ट्रेनें होंगी शॉर्ट टर्मिनेट

गाड़ी संख्या गाड़ी नाम शॉर्ट टर्मिनेट तारीख ट्रेन स्टेशन
14888 BME-RKSH 09 जुलाई 2023 भटिंडा स्टेशन
12237 BSB-JAT 09 जुलाई 2023 मुरादाबाद स्टेशन
13307 DHN-FZR 08 जुलाई 2023 लक्सर स्टेशन
12491 BJU-JAT 08 जुलाई 2023 रूड़की स्टेशन
15211 DBJ-ASR 08 जुलाई 2023 नजीबाबाद स्टेशन
12357 KOAA-ASR 08 जुलाई 2023 केसरी स्टेशन
14711 RKSH-SGNR 09 जुलाई 2023 बराडा स्टेशन
12053 HW-ASR 09 जुलाई 2023 सहारनपुर स्टेशन
14617 BNKI-ASR 08 जुलाई 2023 साहरनपुर स्टेशन

   Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आठ जुलाई 2023 को प्रस्थान कर चुकी हावड़ा- अमृतसर स्टेशन (13005) ट्रेन वाया पानीपत चलेगी. इसके अलावा नौ जुलाई 2023 को सहरसा-अमृतसर जंक्शन (15531) वाया पानीपत स्टेशन चलेगा. कोलकाता- जम्म तावी एक्सप्रेस (13151) वाया पानीपत चलेगी.