Flight Delayed Due to Fog: खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के कारण  करीब 130 फ्लाइट्स देरी से चल रही है.  IGI एयरपोर्ट से 108 डिपार्चर देरी से चल रही है. वहीं 5 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया. वहीं, दिल्ली आने वाली 30 फ्लाइट देरी से चल रही और 4 कैंसिल है.  मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा और विजिबिलिटी की समस्या काफी बढ़ गई, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई. आईएमडी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मंगलवार सुबह 5.30 बजे दिल्ली का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली क्षेत्र में देरी से पहुंचने वाली कई ट्रेनें काफी लेट है.

1. ट्रेन नंबर 12266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 1 घंटे लेट है.

2.  ट्रेन नंबर 12273 हावड़ा-नई दिल्ली डोरोंथो 04.20 घंटे लेट है.

3.  ट्रेन नंबर  12305 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 06.00 घंटे लेट है.

4.  ट्रेन नंबर  22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 05.00 घंटे लेट है.

5.  ट्रेन नंबर 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 01.20 घंटे लेट है.

6.  ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 06.30 घंटे लेट है.

7. ट्रेन नंबर 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनल 04.00 घंटे देरी से चल रही है.

8.ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 03.00 घंटे लेट है.

9. ट्रेन नंबर 12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 02.30 घंटे देरी से चल रही है.

10. ट्रेन नंबर 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.00 घंटे लेट है.

11. ट्रेन नंबर  12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 06.30 घंटे देरी से चल रही है.

12. ट्रेन नंबर 12155 रानी कमलापति-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 05.30 घंटे देरी से चल रही है.

13.  ट्रेन नंबर 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस 01.00 घंटे लेट है.

14.  ट्रेन नंबर 12310 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल 03.00 घंटे लेट है.

15. ट्रेन नंबर 12192 जबलपुर-हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 01.10 घंटे लेट है.

16. ट्रेन नंबर  12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी 06.30 घंटे लेट है.

17. ट्रेन नंबर  22485 नई दिल्ली-मोगा एक्सप्रेस 01.50 घंटे लेट है.

18.  ट्रेन नंबर 12952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी 01.50 घंटे लेट है.

19.  ट्रेन नंबर  22692 हजरत निजामुद्दीन- बेंगलुरु शहर 01.40 घंटे लेट लेट है.

कई ट्रेनें और फ्लाइट लेट

इससे पहले, रविवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश और बिहार के कई स्थानों पर कोल्ड डे और घना कोहरा छाया रहा, जिससे उड़ानें, ट्रेनें और परिवहन के अन्य साधनों में देरी हुई. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को खराब मौसम के कारण कई उड़ानों में देरी हुई. घने कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनें देरी से चलीं. आईएमडी के अनुसार, रविवार सुबह 5.30 बजे उत्तर प्रदेश में "बहुत घने" कोहरे की स्थिति दर्ज की गई. अयोध्या में आगामी पांच दिनों के लिए आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 'हल्के कोहरे' के साथ 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.