Gati-Shakti Multi-Modal Cargo Terminal: पिछले साल 15 दिसंबर, 2021 को शुरू की गई 'गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल' (GCT) के संबंध में प्रधानमंत्री की "गति शक्ति" और रेल मंत्रालय की नीति को ध्यान में रखकर रेल ऑपरेशन्स के लिए गति शक्ति कार्गो टर्मिनलों को बनाया जा रहा है. अभी तक 15 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल शुरू किए जा चुके हैं और नए जीसीटी के विकास के लिए करीब 96 और जगहों की पहचान की गई है. अगले तीन वित्तीय वर्षों के दौरान 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनलों को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. उद्योगों की मांग और कार्गो यातायात की क्षमता के आधार पर जीसीटी के लिए जगह तय किए जा रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी तक शुरू किए गए 15 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल की लिस्ट

क्रम संख्या

रेलवे जोन

जीसीटी का नाम

सेवारत स्टेशन

1

दक्षिण पूर्व रेलवे

जय बालाजी उद्योग

बराजमादा - बारबिल

2

दक्षिण पूर्व रेलवे

ओएमपीएल (ओडिशा मेटलिक्स)

गोकलपुर

3

पूर्वी तटीय रेलवे

पारादीप ईस्ट क्वे कोल टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड

पीआरडीपी

4

पूर्वी रेलवे

मैथन पावर लिमिटेड साइडिंग

थापर नगर

5

दक्षिण मध्य रेलवे

आईओसीएल

नक्कनडोड्डी/जीटीएल

6

उत्तर पूर्व रेलवे

हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड

नाखा जंगल

7

पश्चिम रेलवे

कंटेनर कॉर्पोरेशन

वरनामा

8

उत्तर सीमांत रेलवे

आईओसीएल (आईओएमबी)

मोइनारबंद

9

उत्तर पश्चिम रेलवे

नायरा इनर्जी लिमिटेड

कैरला (जेयू)

10

दक्षिण मध्य रेलवे

एससीसीएल

सत्तूपल्ली

11

दक्षिण पश्चिम रेलवे

एचपीसीएल

शिवड़ी (एसज़ेडवी)

12

उत्तर पूर्वी रेलवे

अंकुर उद्योग लिमिटेड

सहजंवा

13

उत्तर पूर्वी रेलवे

अदानी एग्री

जसोदा/आईज़ेडटी

14

उत्तर सीमांत रेलवे

एफ़सीआई साईडिंग

सिन्नामरा

15

पूर्वी रेलवे

पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड

पाकुड़

नॉन रेलवे लैंड पर भी विकसित किए जाएंगे कार्गो टर्मिनल

गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) को प्राइवेट कंपनियों द्वारा बनाए जा रहे हैं और इसे गैर-रेलवे भूमि (Non Railway Land) के साथ-साथ पूरी तरह से या आंशिक रूप से रेलवे की जमीन पर भी बनाया जाएगा. गैर-रेलवे भूमि पर बनाए जाने वाले जीसीटी के लिए ऑपरेटर जगहों की पहचान करेंगे और जरूरी अप्रूवल मिलने के बाद टर्मिनल का निर्माण करेंगे.

67 नए प्रस्तावों के लिए जारी की जा चुकी है सैद्धांतिक स्वीकृति

पूरे या आंशिक रूप से रेलवे की जमीन पर बनाए जाने वाले गति शक्ति कार्गो टर्मिनल के लिए रेलवे द्वारा भूमि के स्थान की पहचान की जाएगी और टर्मिनल के निर्माण और ऑपरेशन के लिए ऑपरेटर का चयन ओपन टेंडर प्रोसेस के माध्यम से किया जाएगा. जीसीटी के सभी नए प्रस्ताव केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही प्राप्त किए जाएंगे. बताते चलें कि 10 अक्टूबर, 2022 तक 67 नए प्रस्तावों के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है.