8 मार्च रविवार को वुमेन्‍स डे (#WomensDayZee) है. जी बिजनेस के खास कार्यक्रम मनी गुरु के मुताबिक सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर पूजा भिंडे और विमेन ऑन वेल्थ की को-फाउंडर प्रियंका भाटिया ने महिलाओं को मनी मैनेजमेंट करने के गुर सिखाए. उनके मुताबिक महिलाओं का लाइफ स्पैन पुरुषों से ज्यादा होता है. 60 साल के बाद टेंशन फ्री जिंदगी के लिए अभी से प्लानिंग जरूरी है. कामकाजी महिलाएं या हाउसवाइफ रिटायरमेंट प्लान जरूर बनाएं. रिटायरमेंट के लिए नौकरी की शुरुआत से ही बचत करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनेंशियल फ्रीडम नहीं

कई जगह अब भी पुरुष लेते हैं फाइनेंशियल फैसले

महिलाएं होम मैनेजमेंट पर देती हैं ध्यान

महिलाएं बचत पर ज्यादा भरोसा करती हैं

निवेश के फैसले पुरुषों पर छोड़ दिए जाते हैं

फाइनेंशियल मामलों की कम जानकारी के चलते भी फैसले कम लेती हैं

समय बदलने के साथ स्थिति सुधरी है

सिर्फ बड़े शहर नहीं, छोटे शहर में भी महिलाएं आर्थिक तौर पर सशक्त हों

जेंडर पे गैप

मॉन्स्टर सैलेरी इंडेक्स रिपोर्ट 2019

एक ही काम के लिए महिलाओं को कम वेतन

भारत में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को 19% कम सैलेरी

करियर ब्रेक

आमतौर पर बच्चों की देखभाल के लिए ब्रेक लेती हैं महिलाएं

घर पर किसी इमरजेसी में महिलाओं को लेना पड़ता है ब्रेक

महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के काम को ज्यादा तवज्जो

फाइनेंशियल अज्ञानता

ग्लोबल फाइनेंशियल लिटरेसी में महिलाएं काफी पीछे

70% महिलाओं को फाइनेंशियल जानकारी नहीं

स्टैंडर्ड एंड पूअर रेटिंग के 2015 सर्वे के मुताबिक

भारत में 80% महिलाएं को फाइनेंशियल मैटर का ज्ञान नहीं

5 टिप्स

फाइनेंशियल फ्रीडम

घर के जरूरी फाइनेंशियल फैसलों में हिस्सा लें

किसी के कहने पर जबरदस्ती निवेश न करें

जीवनसाथी के साथ मिलकर फाइनेंशियल प्लान बनाएं

अपने आप को फाइनेंशियली जागरूक बनाएं

इमरजेंसी फंड बनाएं

3-6 महीने के लिए इमरजेंसी फंड बनाएं

कंटिन्जेंसी फंड शॉर्ट टर्म जरूरतों के लिए आएगा काम

6-12 महीने तक का निवेश लिक्विड फंड में कर सकते हैं

बैंक अकाउंट से बेहतर रिटर्न लिक्विड फंड में

लिक्विड फंड- 6-12 महीने

पूजा भिंडे की राय

ABSL Liquid fund

ICICI Prudential Savings Fund

Axis Treasury Advantage Fund

शॉर्ट टर्म डेट फंड-1-3 साल

पूजा भिंडे की राय

HDFC short term fund

DSP Low duration fund

Kotak Bond Short term  

फिक्स्ड रिटर्न निवेश

पूजा भिंडे की राय

बैंक FD

कॉरपोरेट FD

RD

PPF

सुकन्या समृद्धि योजना

एक लक्ष्य-एक निवेश करें

समय अवधि के हिसाब से लक्ष्य तय करें

लक्ष्य के हिसाब से निवेश करें

हर लक्ष्य को एक नाम दें

छोटी, मध्यम, लंबी अवधि के निवेश करें

लार्जकैप फंड- 5 साल से ज्यादा

पूजा भिंडे की राय

Axis Bluechip Fund        

Mirae Asset Large Cap Fund

Canara Robeco Bluechip Equity fund

मल्टी/मिडकैप फंड- 10 साल से ज्यादा

पूजा भिंडे की राय

Kotak Standard Multicap fund

Mirae Asset Emerging Bluechip fund

Axis Midcap Fund

ELSS फंड- टैक्स सेविंग

पूजा भिंडे की राय

Axis Long term Equity fund

DSP Tax Saver fund

Mirae Asset Tax saver fund

हेल्थ इंश्योरेंस लें

महिलाओं में हेल्थ इंश्योरेंस की ज्यादा जरूरत

मैटरनिटी बेनेफिट लेने के लिए हेल्थ प्लान लें

क्रिटिकल इलनेस प्लान को इंश्योरेंस में शामिल करें

कैंसर के मुख्य मामलों में ब्रेस्ट, ओवरियन कैंसर शामिल

डायबिटीज, हाइपरटेंशन के लिए बीमा लेना जरूरी

महिलाएं भी टर्म प्लान जरूर लें

टर्म इंश्योरेंस

पूजा भिंडे की राय

ICICI Iprotect smart

हेल्थ प्लान

पूजा भिंडे की राय

Religare JOY maternity Health policy

Tata AIG Wellsurance Women

Bajaj Allianz Women-Critical Illness Plan

New India Asha Kiran