इस राज्य की महिलाओं को मिलेगी सरकार से पेंशन, जारी हुआ नोटिफिकेशन, जानिए हर महीने कितनी होगी इनकम
महिलाओं को ये पेंशन 'इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना' के तहत दी जाएगी. इसके लिए सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यहां जानिए डीटेल्स.
हिमाचल प्रदेश में रहने वाली महिलओं के लिए खुशखबरी है. यहां की सरकार अब महिलाओं को हर महीने पेंशन देगी. 18 साल से लेकर 59 साल तक की महिलाएं इस पेंशन की हकदार होंगीं. महिलाओं को ये पेंशन 'इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना' के तहत दी जाएगी. इसके लिए सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यहां जानिए डीटेल्स.
5 लाख से ज्यादा महिलाओं को होगा फायदा
बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस ने यहां 18 से 59 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को 1,500 रुपए प्रति माह देने का वादा किया था. सरकार बनने के बाद से महिलाओं को इस पेंशन का इंतजार था. हाल ही में 4 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की थी कि राज्य सरकार महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपए देगी, जिससे पांच लाख से अधिक महिलाओं को लाभ होगा.
इन महिलाओं को नहीं मिलेगी पेंशन
आज बृहस्पतिवार को इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार आयकरदाताओं, मठों में स्थायी रूप से रहने वाली महिला भिक्षुओं, राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों के अलावा केंद्र और राज्य सरकारों के पेंशनभोगियों, पंचायती राज संस्थानों, स्थानीय निकायों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों को यह राशि नहीं मिलेगी. पेंशन के दायरे से बाहर की गई अन्य श्रेणियों में संविदा कर्मचारी, दैनिक वेतनभोगी, अंशकालिक कर्मचारी, पूर्व सैनिक और उनकी पत्नियां, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक, आशा कर्मचारी, मध्याह्न भोजन कर्मचारी और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी शामिल हैं.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बता दें कि महिलाओं को 1,500 रुपए मासिक प्रदान करना हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा दी गई 10 'गारंटी' में शामिल था. इससे पहले, विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने पेंशन लागू नहीं होने को लेकर सुक्खू पर महिलाओं को गुमराह करने का आरोप लगाया था.
01:47 PM IST