आज के समय में लगभग हर सभी की लाइफ स्टाइल बिगड़ती जा रही है. काम के बोझ के कारण देर रात तक नींद न लेना, बढ़ता पॅाल्यूशन और फास्ट फूड के सेवन से हेल्थ पर गलत इफेक्ट पड़ रहा है. जिस वजह से आजकल लोग अपनी हेल्थ के बारे में चिंतित रहते हैं. खासतौर पर कोरोना के बाद लोगों में अपनी हेल्थ को लेकर चिंता बढ़ी है. पिछले 10 सालों में कम उम्र के लोगों में तेजी से हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम बढ़ती जा रही है. इस वजह से हर वर्ग के लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस की जरुरत बढ़ी है. इमरजेंसी की स्थिति में भारी-भरकम मेडिकल खर्चों से बचने के लिए हर इंसान के पास हेल्थ इंश्योरेंस का होना जरुरी है. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि हेल्थ इंश्योरेंस लेने का सही समय कब है. हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए हमेशा मौजूदा समय ही परफेक्ट होता है. इसका मतलब है कि आप को हेल्थ इंश्योरेंस लेने के लिए किसी खास समय का इंतजार नहीं करना चाहिए. इसको जितनी कम उम्र में लेंगे उतना इससे आपको बेनिफिट मिलेगा. आइये जानते हैं कैसे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस क्यों है जरुरी

वेटिंग पीरियड में फायदा

ज्यादातर केसों में हेल्थ इंश्योरेंस पॅालिसियों का वेटिंग पीरियड 30 से 90 दिन का होता है. अगर आप की उम्र कम है तो बिना किसी कंसर्न के ये पीरीयड निकल जाता है. लेकिन ज्यादा उम्र में बीमारियों का खतरा बना रहता है. ऐसे में अगर इमरजेंसी की स्थिति आती है तो इसका फायदा नहीं ले पाते. इसलिए कम उम्र में ही हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहिए.

कम प्रीमियम का पेमेंट

आपके हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम आपकी मौजूदा उम्र पर निर्भर करता है. तो जितनी कम उम्र में आप इंश्योरेंस लेंगे उतना कम प्रीमियम का पेमेंट करना होगा.

नो क्लेम बोनस

कंपनियां पॅालिसी होल्डर को क्लेम न करने के लिए नो क्लेम बोनस की स्कीम रखती हैं. इसके तहत अगर होल्डर किसी पॅालिसी ईयर में क्लेम नहीं करता तो कंपनी बीमा की रकम में एक तय परसेंट का नो क्लेम बोनस देती है. जो इंश्योरेंस की कुल राशि के साथ जुड़कर मिलती है. क्योंकि कम उम्र के लोगों में बीमारियों का खतरा कम रहता है. इसलिए कम उम्र में पॅालिसी लेने पर होल्डर को कई सालों तक क्लेम करने की नौबत नहीं आती है. जिससे लोगों को फायदा होता है.

कवरेज में फायदा

आपको कम उम्र में हैल्थ इंश्योरेंस लेने पर ज्यादा कवरेज मिलता है. कई इंश्योरेंस प्लान में कवरेज का बढ़ा दायरा मिलता है. जिसमें वेक्टर जनित बीमारियों से लेकर मेटरनिटी बैनिफिट भी शामिल होते हैं. आप जितनी ज्यादा उम्र में पॅालिसी लेंगे आपका कवरेज कॅास्ट उतना ज्यादा बढ़ता जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

अन्य फाइनेंशियल प्लानिंग 

कम उम्र में पॅालिसी लेने का फायदा आपको अच्छे कवरेज के रुप में तो मिलता ही है. साथ ही जब आपके पास एक परफेक्ट मेडिकल कवरेज होता है. जो इमरजेंसी की कंडीशन में आपकी मदद करता है. इसलिए आप अपने दूसरे फाइनेंशियल खर्चों की प्लानिंग भी आसानी से बिना टेंशन के कर सकते है.