क्लीनिक करना चाहते हैं अपग्रेड, या फिर हायर एजुकेशन का है खर्च डॉक्टर लोन कर सकता है आपकी मदद- चेक करें डिटेल्स
क्लीनिक के खर्चों से लेकर बच्चे की हायर एजुकेशन के लिए आप डॉक्टर लोन का फायदा उठा सकते हैं
डॉक्टर लोन या फिर फिजिशियन लोन एक खास तरह का फाइनेंशियल हेल्प है जो कि ऐसे प्रोफेशनल डॉक्टर्स या फिर मेडिकल प्रैक्टिशनर्स को दी जाती है जिनके पास खुद के क्लीनिक हों या फिर वो गवर्नमेंट या प्राइवेट क्लीनिक और हॉस्पिटल्स में काम कर रहे हों. इस लोन को खासतौर पर डॉक्टर्स की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाईन किया गया है. ये लोन ऐसे डॉक्टर्स के लिए मददगार हो सकता है जिन्हें अपनी प्रैक्टिस को आगे बढ़ाने के लिए फंड की जरूरत है.
डॉक्टर लोन के फीचर्स और फायदे
पार्ट-प्री पेमेंट की सुविधा- आप अपने लिए गए लोन के कुछ हिस्से का प्री-पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि ये अमाउंट 3 EMIs से ज्यादा होना चाहिए.
बेहद कम पेपरवर्क - डॉक्टर्स इस लोन को बेहद कम पेपरवर्क के साथ ऑनलाइन ही कुछ डाक्यूमेंट्स की मदद से हासिल कर सकते हैं.
फ्लेक्सी लोन- आप अपनी सुविधा के मुताबिक हिस्सों में या फिर पूरा अमाउंट एक साथ भी निकाल सकते हैं.
ऑनलाइन करें मैनेज- आप अपने लोन अकाउंट को आसानी से घर बैठे एक्सेस कर सकते हैं.
कैसे काम करता है डॉक्टर लोन
एक बार आप बताए गए क्राइटेरिया को मैच कर लेते हैं, उसके बाद आप आसानी से डॉक्टर लोन ले सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक ऑनलाइन एप्लीकेशन भरना होती है. एप्लीकेशन और फॉर्म सबमिट करने के बाद लोन रिप्रेजेन्टेटिव आपको फोन करते हैं.
इन जगहों में कर सकते हैं यूज
आप डॉक्टर लोन से मिले फंड का कई तरह से यूज कर सकते हैं. जैसे कि हायर एजुकेशन के लिए, शादी, पढ़ाई, डेट कंसोलिडेशन, क्लीनिक से जुड़े कामों के लिए.
एलिजिबिलिटी
इस लोन में एलिजिबल होने के लिए आपको सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर ( MD/DM/MS) डिग्री मेडिकल काउंसिल के साथ रजिस्टर कैटेगरी में से किसी एक में होना चाहिए.
ग्रेजुएट डॉक्टर्स (MBBS) – डिग्री मेडिकल काउंसिल के साथ रजिस्टर होना चाहिए.
डेंटिस्ट (BDS/MDS)- कम से कम 5 साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस
आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टर्स (BHMS/BAMS)- कम से कम 2 साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस.
ध्यान रखें आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टर्स के लिए खुद का घर या फिर क्लीनिक होना बेहद जरूरी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जरूरी डॉक्यूमेंट
KYC डॉक्यूमेंट
मेडिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन
घर के प्रॉपर्टी पेपर्स