कॉर्पोरेट एफडी, कई फर्म्स और कंपनियों के लिए जनरल पब्लिक के द्वारा फंड रेज करने का तरीका होते हैं. Bankbazaar की मानें तो इन टर्म डिपॉजिट को अपनी विश्वसनीयता के लिए रेटिंग एजेंसियों जैसे कि ICRA, CARE, CRISIL आदि के द्वारा रेट किया जाता है. कॉर्पोरेट या फिर कंपनी एफडी वह FD हैं जो कि कंपनियों जैसे कि, फाइनेंस कंपनी, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी या फिर अन्य तरह की NBFCs द्वारा इश्यू की जाती हैं. भारत में एफडी को इन्वेस्टमेंट का एक बेहतरीन और सुरक्षित जरिया माना जाता है. लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए ये एक अच्छा विकल्प भी होती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉर्पोरेट या फिर कंपनी एफडी के फायदे (Benefits Of Company/ Corporate FD) 

हाई इंटरेस्ट रेट- 

कंपनी एफडी लेने का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यहां निवेशकों को ज्यादा इंटरेस्ट रेट देखने के लिए मिल जाता है. खासतौर पर बैंक एफडी के मुकाबले यह हाई होते हैं.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

पीरियाडिक इंटरेस्ट पेमेंट ऑप्शन-

यहां निवेशकों को इंटरेस्ट पे करने के लिए कई ऑप्शन मिल जाते हैं. जैसे की मंथली, क्वार्टरली, हाफ-इयरली, एनुअल.

क्रेडिट रेटिंग्स -

लगभग सभी कंपनी FDs स्वशासी एजेंसी जैसे कि ICRA, CARE, CRISIL आदि द्वारा रेट की जाती हैं. इसलिए ग्राहक बेस्ट रेट वाले एफडी का चयन आसानी से कर पाते हैं.

आसान लोन-

ज्यादातर कंपनी एफडी पर Maturity अमाउंट का 75% तक आसान लोन दिया जाता है. यहां पर PRE-MATURE पैसा निकालने पर पेनल्टी अमाउंट भी कम लिया जाता है. जिससे कि लिक्विडिटी बनी रहती है.

कंपनी एफडी पर इंटरेस्ट रेट 

 

कंपनी अवधि ब्याज दर
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस 12-60 माह 7.48 फीसदी
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस 12-60 माह 7.48 फीसदी
पीएनबी हाउसिंग स्कीम 12-120 माह 6.85 फीसदी
बजाज फाइनेंस 12-60 माह 6.80 फीसदी
एचडीएफसी 33-99 माह  6.50 फीसदी
आईसीआईसीआई होम फाइनेंस 12-120 माह 6.70 फीसदी
महिंद्रा फाइनेंस 12-60 माह 6.50 फीसदी
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 12.60 माह 6.00 फीसदी