PMSBY: सालाना बैंक अकाउंट से कटेगा ₹12, मिलेगा ₹2 लाख का फायदा- जानें क्या है स्कीम?
PMSBY: अगर आप बीमा लेने की प्लानिंग कर रहे हैं वो भी कम खर्च में तो आपके लिए केंद्र की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एक बेहतर ऑप्शन है. इस बीमा योजना (Insurance policy) के तहत आप सालाना सिर्फ 12 रुपये जमा करके 2 लाख रुपये का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस (Accidental insurance) पा सकते हैं. इस स्कीम के तहत बीमा लेने वाले की एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से अपंग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है.