Personal Loan के ज्यादा ब्याज से हैं परेशान ? तो ये तरीका आएगा काम , जानें सारी डिटेल्स यहां
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Jun 26, 2024 12:48 PM IST
Personal Loan Collateral फ्री लोन है, इसलिए इसे लेना आसान होता है. लेकिन इसकी ब्याज दर बहुत ज्यादा होती है जिसके कारण लोन को चुका पाना मुश्किल होता है. अगर आपने भी लोन लिया है और ज्यादा ब्याज की वजह से चुकाने में समस्या आ रही है तो आप Balance Transfer का Option चुन सकते हैं.