उत्तराखंड के लाखों पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. अब उन्हें पेंशन की रकम पाने के लिए महीनों-महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा, न ही लंबी लाइनों में लगना पड़ेगा. अब राज्य सरकार ने इस दिशा में एक कदम उठाया है, जिससे राज्य के 7.62 लाख लाभार्थियों को महीने की पहली तारीख को पेंशन मिलेगी.

15 मई तक मिलेगा अप्रैल का पैसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को हर माह पहली तारीख की पेंशन का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है. वर्तमान में ऐसे पेंशनधारकों की संख्या 7.62 लाख है जिनके बैंक खातों में प्रत्येक माह की एक तारीख को डीबीटी के माध्यम से पेंशन राशि भेजी जाएगी. अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने बताया कि अप्रैल की पेंशन का भुगतान करने के लिए 15 मई तक की अवधि तय की गई है.

लाभार्थियों को होती हैं ये परेशानियां

लाभार्थियों को पेंशन भुगतान में विलंब अधिक होता है. कई बार तो उन्हें छह-छह माह तक पेंशन नहीं मिल पाती है. ऐसे में उन्हें विभाग के कार्यालयों के चक्कर काटने को विवश होना पड़ता है. हाल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष यह विषय आया था. मुख्यमंत्री ने इस संबंध अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी समेत समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विमर्श किया. समाज कल्याण की पेंशन योजनाओं में भुगतान के लिए हर माह एक तिथि तय करने का निर्देश दिया. शासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तारीख भी तय कर दी.

अलग-अलग श्रेणियों में कितना पेंशन देती है उत्तराखंड सरकार

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें