UIDAI: e-Aadhaar को ओपेन कैसे करें, जानिए अपना 8 अंकों वाला पासवर्ड
आजकल ई-आधार डाउनलोड करने का चलन बढ़ता जा रहा है. लेकिन डाउनलोड करने के बाद जब आप इस फाइल को खोलते हैं, तो आपसे एक पासवर्ड मांगा जाता है. इस पासवर्ड के बिना ई-आधार को ओपेन नहीं किया जा सकता है.
आजकल ई-आधार (e-Aadhaar) डाउनलोड करने का चलन बढ़ता जा रहा है. लेकिन e-Aadhaar डाउनलोड करने के बाद जब आप इस फाइल को खोलते हैं, तो आपसे एक पासवर्ड (passward) मांगा जाता है. इस पासवर्ड के बिना ई-आधार को ओपेन नहीं किया जा सकता है. 8 अंकों वाला ई-आधार पासवर्ड हर व्यक्ति का अलग-अलग होता है. इस पासवर्ड के दो हिस्से होते हैं. पहले चार अंक आपके नाम से लिए जाते हैं और बाद के चार अंक आपकी जन्मतिथि से.
किसी भी व्यक्ति के लिए आपने ई-आधार का पासवर्ड पता करना बेहद आसान है. 8 अंकों वाले इस पासवर्ड में पहले 4 अंक आपके नाम के पहले चार अक्षर कैपिटल लेटर में होंगे. उसके बाद आपको अपने जन्म का वर्ष लिखना होगा. ई-आधार का पासवर्ड अंग्रेजी भाषा में ही होगी.
मान लीजिए किसी का नाम Suresh Kumar है और उसकी जन्म तिथि 14-7-1990 है. तो ई-आधार का पासवर्ड SURE1990 होगा. इस तरह अगर नाम Ria Khanna है और जन्म तिथि 26-3-2003 है तो पासवर्ड RIAK2003 होगा. यदि किसी का नाम V. N. Tiwari है और जन्मतिथि 21-5-1773 है तो पासवर्ड में डॉट भी शामिल होगा. इस तरह पासवर्ड V.N.1773 होगा.
अगर पासवर्ड डालने पर भी ई-आधार न खुले तो हो सकता है कि आपके आधार डेटा में आपके जन्म का वर्ष या नाम कुछ और लिखा हो. इसलिए संभावित नाम डालकर देखिए. शुरुआत में कुछ ई-आधार के पासवर्ड के रूप में पिन कोड नंबर भी थे. इसलिए आप चाहें तो अपने एरिया का पिन कोड नंबर भी डालकर देख सकते हैं.