UIDAI का नया Aadhaar Card, ब्लू रंग में मिलेगा, जानें किसके लिए है और क्या है खासियत
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ब्लू कलर का 'बाल आधार' कार्ड पेश किया है. अब बाल आधार की मदद से आपका बच्चा किसी भी सरकारी योजना का फायदा ले सकता है.
UIDAI ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ब्लू कलर का 'बाल आधार' कार्ड पेश किया है.
UIDAI ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ब्लू कलर का 'बाल आधार' कार्ड पेश किया है.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ब्लू कलर का 'बाल आधार' कार्ड पेश किया है. अब बाल आधार की मदद से आपका बच्चा किसी भी सरकारी योजना का फायदा ले सकता है. आधार आज के समय में बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट है. आप बाल आधार (BaalAadhaar) को किसी भी आधार केंद्र पर जाकर बनवा सकते हैं. यूआईडीएआई ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है-
UIDAI ने किया ट्वीट
यूआईडीएआई (UIDAI) ने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडिल पर लिखा है कि 5 साल या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए BaalAadhaar जरूरी है और यह 5 साल तक वैलिड रहेगा. 5 साल से छोटे उम्र के बच्चों का बायोमेट्रिक जानकारी नहीं ली जाती है. लेकिन, जब उसकी उम्र 5 साल से अधिक हो जाती है तो बायोमेट्रिक रिकॉर्ड अपडेट कराना होता है.
#AadhaarForMyChild
— Aadhaar (@UIDAI) February 11, 2020
A child below 5 years gets a blue coloured #BaalAadhaar, which is valid till the child becomes 5 yr old. A mandatory biometric update is required to reactivate the child's Aadhaar. For this, take the child to any nearby Aadhaar Kendra: https://t.co/QFcNEqehlP pic.twitter.com/nGcIc2bvYe
आम आधार से कितना अलग है बाल आधार
आपको बता दें बाल आधार में बायोमेट्रिक आईडेंटिफिकेशन जैसे आइरिस स्कैन या फिंगरप्रिंट स्कैन की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा अगर कहीं किसी पहचान की जरूरत होगी तो वहां बच्चे के माता-पिता का आधार चेक किया जाएगा, लेकिन जैसे ही बच्चे की उम्र पांच वर्ष के पार होती है, उसे सामान्य आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा और बच्चे का बायोमैट्रिक डिटेल्स को भी अपडेट किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे बनवाएं अपने बच्चे के लिए बाल आधार-
- बाल आधार बनवाने के लिए आपको बच्चे के साथ आधार केंद्र जाना होगा.
- यहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा.
- यहां आपको बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट भी लेकर जाना होगा.
- इसके साथ ही मां-पिता को भी अपना आधार कार्ड साथ में लेकर जाना होगा.
- आधार केंद्र पर बच्चों की फोटों ली जाएगी, जिसको आधार पर लगाया जाएगा.
- बाल आधार को मां-पिता में से किसी एक आधार से लिंक काराया जाएगा.
- इसके साथ ही मां-बाप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कंफर्मेशन मैसेज भेजा जाएगा.
- कन्फर्मेशन मैसेज मिलने के 60 दिनों के अंदर आपके रजिस्टर्ड पते पर बाल आधार भेज दिया जाएगा.
नीले रंग का होगा कार्ड
यूआईडीएआई (UIDAI) बच्चों के आधार को ब्लू कलर में जारी करेगा. 5 साल की आयु पूरी होने के बाद बच्चे की बायोमैट्रिक डिटेल्स को अपडेट कराना होगा. किसी भी नजदीकी आधार केंद्र में मुफ्त में यह काम कराया जा सकता है. यदि आप 7 साल तक अपने बच्चे की बायोमैट्रिक डिटेल्स को अपडेट नहीं कराते हैं तो कार्ड सस्पेंड हो जाएगा.
01:23 PM IST