कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सदस्यों को एक ऑप्शन दिया है. इसके तहत कोई भी अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट कर सकता है. इसके लिए मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होना जरूरी है. इसके बिना UAN नहीं बनाया जा सकेगा. अगर आप नौकरी करते हैं तो PF निकालने, PF ट्रांसफर करने से लेकर दूसरे कामों के लिए UAN अनिवार्य है. नई नौकरी मिलने पर अब खुद कंपनी को ये नंबर दे सकते हैं और आपका PF अकाउंट उस कंपनी में ट्रांसफर हो जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुद जेनरेट करें अपना UAN

EPFO ने एक मैकेनिज्म तैयार किया है. इसमें खुद अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जेनरेट किया जा सकता है. इसके लिए सिर्फ आधार नंबर की जरूरत होगी. UAN को जेनरेट करने के लिए आधार बेस्ड ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड (OTP) की जरूरत होती है. इसके लिए मोबाइल नबंर-आधार के साथ लिंक होना चाहिए. ​वेरिफिकेशन के वक्त सिस्टम ऑटोमेटिक तरीके से आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारियां ले लेगा. सभी जानकारियां आपको स्क्रीन पर दिखाई देंगी. 

कैसे जेनरेट करें यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN)

UAN जेनरेट करने के लिए आपको 6 कदम पूरे करने होंगे. प्रक्रिया पूरा करने के बाद आपके पास UAN आ जाएगा.

1. सबसे पहले आप https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ लिंक पर जाएं

2. यहां 'ऑनलाइन आधार वेरिफाइड UAN अलॉटमेंट' या डायरेक्ट UAN अलॉटमेंट पर क्लिक करें.

3. अब आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा. आधार नंबर डालने पर जेनरेट OTP पर क्लिक करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.

4. OTP डालने के बाद ​डिस्क्लेमर को एक्सेप्ट करने के लिए क्लिक करें. डिटेल्स को वेरिफाई करें और मैंडेटरी फील्ड में मांगी गई जानकारी भरें.

5. कैप्चा कोड भरें और डिस्क्लेमर पर के चेकबॉक्स पर क्लिक करने के बाद 'रजिस्टर' बटन पर क्लिक कर दें.

6. रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के बाद आपको UAN आलॉट हो जाएगा. UAN नंबर आपके स्क्रिन पर दिखाई देगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

क्या है UAN का फायदा

EPF अकाउंट के लिए UAN जरूरी होता है. UAN की मदद से ऑनलाइन PF ट्रांसफर, बैलेंस चेक और विथ्ड्रॉल की सुविधा मिलती है. आपके पुराने और नए सभी अकाउंट इस UAN में दिखाई देते हैं. ऑनलाइन ही विथ्ड्रॉल, ट्रांसफर कर सकते हैं. EPFO भी आपकी रिक्वेस्ट ऑनलाइन ही पूरी करेगा.

बिना (UAN) ऐसे चेक करें बैलेंस

पीएफ बैलेंस जानने के लिए मिस कॉल अलर्ट का इस्तेमाल करें. EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल दें. मिस्‍ड कॉल के तुरंत बाद AM-EPFOHO की तरफ से एक मैसेज आएगा. इस मैसेज में आपको अकाउंट बैलेंस का पता लगेगा. मैसेज में मेंबर आईडी, PF नंबर, नाम, जन्‍मतिथि, ईपीएफ बैलेंस, अंतिम योगदान जैसी जानकारियां भी होती हैं. लेकिन, कंपनी कोई प्राइवेट ट्रस्‍ट है तो बैलेंस की डिटेल नहीं मिलेगी. इसके लिए कंपनी से संपर्क करना होगा.