AY-PMJAY For Transgender: केंद्र सरकार (Central Government) ने आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत ट्रांसजेंडर समाज को सौगात दी है. सरकार की आयुष्मान भारत योजना में आम आदमी की तरह ही अब ट्रांसजेंडर (Transgender) भी शामिल होंगे. वहीं सरकारी खर्च पर सेक्स चेंज सर्जरी भी करवा सकेंगे. आइए जानते हैं इस स्कीम में ट्रांसजेंडर क्या-क्या फायदा मिलने वाला है. 

ट्रांसजेंडर्स के लिए अच्छी खबर

आयुष्मान योजना के तहत ट्रांसजेंडर के एक परिवार को ₹5 लाख तक का कवरेज मिलता है. ₹5 लाख तक का इलाज भी मुफ्त होता है. ट्रांसजेंडरों को भी ये लाभ मिल सकेगा. इसको लेकर बुधवार को न्याय मंत्रालय और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के बीच एक MoU साइन किया गया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि ट्रांसजेंडरों के लिए इलाज कराने में काफी दिक्कतें आ रही थीं. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के मुताबिक ये कदम उठाना जरुरी था, क्योंकि सहानुभूति से ज्यादा उन्हें अधिकार दिया जाना चाहिए.