Tips to become Rich in 2024: अमीर बनना है तो गांठ बांध लें एक बात, नए साल से कमाई के करें 3 हिस्से और ऐसे करें इस्तेमाल
नया साल आ रहा है और नए साल के साथ नई उम्मीदें भी साथ आती हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे खर्च, बचत और निवेश का वो तरीका जो आपको बहुत आसानी से कुछ सालों में अमीर बना सकता है.
Financial Tips for 2024: अमीर होकर जीवन बिताने का सपना कौन नहीं देखता. हां, ये बात जरूर है कि इसे सच कुछ ही लोग कर पाते हैं. इसका कारण है कि हर किसी को फाइनेंशियल मैनेजमेंट नहीं आता. फाइनेंशियल मैनेजमेंट यानी आपकी इनकम में से कितना खर्च करना है और कितने की बचत करनी है और उस बचत को कहां निवेश करना है. कई बार लोग कमाते तो अच्छा हैं, लेकिन फिर भी उसमें से बहुत रकम बचा नहीं पाते, वहीं कुछ ऐसे होते हैं जो बचत तो करना जानते हैं, लेकिन निवेश के सही निर्णय नहीं ले पाते.
लेकिन दौलतमंद बनने का सपना अगर आप देखते हैं तो आपको खर्च, बचत और निवेश तीनों के मामले में सामन्जस्य को बैठाना होगा. नया साल 2024 (New Year 2024) आ रहा है और नए साल के साथ नई उम्मीदें भी साथ आती हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे खर्च, बचत और निवेश का वो तरीका जो आपको बहुत आसानी से कुछ सालों में अमीर बना सकता है. जानिए आपको क्या करना है-
कमाई के तीन हिस्से करें
आप चाहे 20,000 कमाएं, 50,000 कमाएं या 1,00,000 रुपए की इनकम हर महीने घर लेकर आएं, आपको बस एक काम बहुत अनुशासन के साथ करना है, वो है अपनी इनकम के आते ही उसके तीन हिस्से कर दें. ये तीन हिस्से 50-30-20 के रेश्यो में करें. जैसे अगर आप 50,000 रुपए महीने कमाते हैं, तो इसे 50% यानी 25,000, 30% यानी 15,000 और 20% यानी 10,000 के रेश्यो में बांट दें. इसमें से 25,000 की रकम को आप घर की बेसिक जरूरतों पर खर्च करें. बाकी का 15,000 उन कामों में जो पेंडिंग पड़े हैं या फिर किसी अन्य जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते हैं.
मतलब 50,000 रुपए में से 25,000+15,0000= 40,000 रुपए आपके खर्च के लिए हैं. ये आप पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे और किन कामों के लिए खर्च करते हैं. बाकी के बचे 10,000 को आपको हर हाल में निवेश करना है. जैसे-जैसे आपकी इनकम बढ़ेगी 20 फीसदी वाली बचत भी बढ़ती जाएगी. इसे आप लगातार अनुशासन के साथ जारी रखें. कुछ ही सालों में आपके अच्छी खासी रकम के मालिक होंगे.
निवेश के मामले में ध्यान रखें ये बात
निवेश के मामले में भी आप ये ध्यान रखें कि अपने पोर्टफोलियो में निवेश के कई तरह के ऑप्शन्स को शामिल करें, किसी एक ही जगह पर सारा पैसा न लगाएं, ताकि अगर आपको कहीं से कम रिटर्न भी मिलता है, तो दूसरी जगह से उसकी भरपाई की जा सके. अपने निवेश की रकम को आप RD, SIP, PPF, SSY, Stocks, FD वगैरह अपनी जरूरत के हिसाब से स्कीम चुनकर निवेश कर सकते हैं. इसमें लॉन्ग टाइम की SIP को जरूर शामिल करें.
एसआईपी लॉन्ग टाइम में आपको काफी अच्छा रिटर्न दे सकती है. इसके जरिए करोड़पति बनना भी बड़ी बात नहीं. आप जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, उतना ही बेहतर रिटर्न ले सकते हैं. हालांकि निवेश के मामले में कुछ ऑप्शंस शॉर्ट टर्म वाले भी होने चाहिए, ताकि अगर आपको कभी अचानक से पैसों की जरूरत पड़े तो आपका शॉर्ट टर्म निवेश काम आ सके, लॉन्ग टर्म वाले निवेश की रकम को छूना न पड़े.