चाहे आप अपार्टमेंट खरीद रहे हों या फिर घर बनवा रहे हों, घर और निजी सामान की रक्षा करना बेहद जरूरी है. होम इंश्योरेंस लेते समय ऐसी कुछ खास बातें हैं जिनको ध्यान में रख कर आप फायदा उठा सकते हैं.

बिना मीडिएटर लोन लेने पर फायदा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप ऑनलाइन मोड में लोन लेते हैं तो इसमें आपको फायदा होता है. क्योंकि यहां किसी तरह के मीडिएटर नहीं होते, तो आपका प्रीमियम कम होता है. ऑनलाइन मीडियम में आपका समय और मेहनत दोनों बचते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

कंप्रिहेंसिव पॉलिसी का चयन करें

वैसे तो आपको घर के लिए, घरेलु सामानों सभी के लिए अलग-अलग कवर दिया जाता है. लेकिन इन सब के बजाय आप को कंप्रिहेंसिव पॉलिसी का चयन करना चाहिए जिसमें आपको सभी तरह के नुकसान जैसे कि, बीमा आग, डकैती, आतंकवादी गतिविधि सभी के लिए कवर मिलता है. 

ऐसे करें क्लेम 

समय रहते नुकसान की भरपाई हो सके इसके लिए जरूरी है कि आपके सभी दस्तावेज एक जगह सुरक्षित रखे हों. ऐसा करने के लिए आप चाहें तो ऑनलाइन ऐप की सहायता भी ले सकते हैं. लेकिन आपको अपने घर से संबंधी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट हमेशा संभाल कर रखना बेहद जरूरी है.

क्लेम करने से पहले आपको सभी जरूरी जानकारी होना चाहिए. इसके अलावा सभी बीमा कंपनी की समय सीमा भी अलग-अलग होती है. इसलिए जरूरी है कि आपको इसके बारे में पता हो, और आप समय रहते क्लेम फाइल कर पाएं. साथ ही आपको ये भी पता होना चाहिए कि आपके घर और पड़ोस में हुए बदलाव का असर भी आपके कवर पर पड़ता है. इसके हिसाब से प्रीमियम घट या बढ़ सकता है.

कैसे चुनें सही पॉलिसी

इसके लिए आप को अपनी जरूरतों का पता होना बेहद जरूरी है, और बेहतर जानकारी के लिए आप एजेंट से भी सलाह ले सकते हैं. आपके एजेंट आपकी स्थिति, घर और स्थान आदि की सही मायनों में परख कर आपके लिए बेस्ट पॉलिसी के बारे में जानकारी दे देंगे.