Home Loan का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सवाल आता है क्या हमें इतने लंबे समय के लिए एक लोन का कमिटमेंट करना चाहिए? या फिर जैसे अभी बिना किसी ईएमआई और लोन के सुकून से ज़िंदगी चल रही है.. उसे चलते रहने देना चाहिए? क्या सपनों के आशियाने के लिए ले लेना चाहिए ये रिस्क? इसके अलावा कई तकनीकी शब्द और उनके मतलब हमें पता नहीं होते जिससे ये पूरा प्रोसेस हमें काफी जटिल लगता है. इसलिए बेहद आसान शब्दों में समझते हैं होम लोन के बारे में.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां देखें वीडियो-