सितंबर महीना खत्म होने में बस कुछ दिन रह गए हैं. अगले महीने यानी अक्टूबर से कई तरह के नए नियम और बदलाव लागू होने वाले हैं. ऐसे में सितंबर में आपके पास मौका है कि इसके लिए खुद को तैयार कर लें. कुछ फाइनेंशियल मैटर हैं, जिनके कंप्लाएंस की डेट इस महीने खत्म हो रही है. उसके बाद आपके पास करेक्शन का मौका नहीं रहेगा. कई चीजों के लिए 30 सितंबर की डेडलाइन रखी गई है. इसमें अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन, कार्ड टोकनाइजेशन सहित कई और चीजें शामिल हैं. इस आर्टिकल पर एक नजर मारकर देख लीजिए कि कहीं आप कुछ मिस तो न कर रहे, जिससे अगले महीने आपको दिक्कत हो सकती है. आइए एक बार देख लेते हैं.

कार्ड पेमेंट के वक्त टोकनाइजेशन हो जाएगा जरूरी, चेक कर लें कैसे टोकन में बदलेगा आपका कार्ड; ये है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस