SSY Interest Rate Hiked: सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने लगा ज्यादा ब्याज, निवेश शुरू करने का सही टाइम; जानें कैसे खुलेगा अकाउंट
SSY Interest Rate Hiked: अगर छोटी बचत योजनाओं की लिस्ट पर नजर डालें तो SSY और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ही ऐसी दो योजनाएं हैं, जिनपर आपको 8.2 फीसदी का रिटर्न मिलता है, बाकी सभी योजनाओं की ब्याज दर इनसे नीचे है.
छोटी बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना में पिछले दिनों ब्याज दरें बढ़ा गई हैं. सरकार ने चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Account Yojana) पर ब्याज दर 0.20% बढ़ा दी हैं, अब निवेशकों को इसपर 8.2% की दर से ब्याज मिलेगा. बेटियों की आर्थिक सुरक्षा के लिए ये निवेश योजना सबसे ज्यादा पसंद की जाती है. अगर छोटी बचत योजनाओं की लिस्ट पर नजर डालें तो SSY और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ही ऐसी दो योजनाएं हैं, जिनपर आपको 8.2 फीसदी का रिटर्न मिलता है, बाकी सभी योजनाओं की ब्याज दर इनसे नीचे है.
इस योजना पर बेहतर रिटर्न तो मिलता ही है, साथ ही इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत डेढ़ लाख की टैक्स छूट भी मिलती है. ऐसे में इस साल के निवेश के लिए ये अच्छी योजना हो सकती है. अगर आप भी निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस योजना में अकाउंट खुलवा सकते हैं. आइए जानते हैं तरीके-
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के तरीके (How to Invest in Sukanya Samriddhi Yojana-SSY)
आप इस योजना में पोस्ट ऑफिस या फिर सरकारी या निजी बैंक, जो ये योजना चला रही हों, के जरिए निवेश कर सकते हैं. आपको इसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स देने होंगे. आपको बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट, अपनी फोटो आईडी, अपना एड्रेस प्रूफ और KYC के लिए पैन, या वोटर आईडी देना होगा. आप इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं.
क्या है ऐप्लीकेशन का प्रोसेस?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सबसे पहले RBI की वेबसाइट, पोस्ट ऑफिस या योजना चला रहे किसी भी बैंक की वेबसाइट से ऐप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसे भरें. आपको नीचे बताई गई डीटेल्स भरनी होंगी-
- प्राइमरी अकाउंट होल्डर- अपनी बच्ची का नाम
- जॉइंट होल्डर- अपना नाम
- पहली बार में कितना पैसा डाल रहे हैं
- चेक या DD नंबर और किस तारीख को पैसा डाल रहे हैं
- बच्ची की बर्थ डेट और बर्थ सर्टिफिकेट की डीटेल
- ड्राइविंग लाइसेंस, आधार जैसी अपनी आईडी प्रूफ की डीटेल
- अपना वर्तमान और स्थायी पता
- PAN, Voter ID जैसे KYC प्रूफ की डीटेल.
SSY Account Online कैसे खुलवा सकते हैं?
फॉर्म सबमिट करने के बाद, आपको इसके लिए IPPB (Indian Post Payment Bank) ऐप डाउनलोड करना होगा.
सबसे पहले अपने IPPB अकाउंट में पैसे डालें.
फिर ऐप पर प्रॉडक्ट्स के सेक्शन में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट का ऑप्शन चुनें.
अपना SSY अकाउंट नंबर डालें, साथ ही DOP क्लाइंट ID भी डालें.
अब जो अमाउंट डालना चाहते हैं, वो भरें और किस्त कौन सी होगी वो डालें.
इसके बाद पेमेंट प्रोसीजर सेट हो जाने के बाद ऐप से आपको नोटिफिकेशन आ जाएगा और आपका पहला डिपॉजिट ऐड होने के साथ ये प्रोसेस शुरू हो जाएगा.
आप ऐप में ऑटोमेटेड ट्रांसफर का इंस्ट्रक्शन भी सेटअप कर सकते हैं. इससे आप जब भी टाइम सेट करेंगे, पैसे अपने आप कट जाएंगे.
ऑफलाइन कैसे खुलवा सकते हैं?
सबसे पहले अपने पास के पोस्ट ऑफिस, या फिर बैंक जाएं.
वहां से फॉर्म लेकर जरूरी डीटेल्स भरें और जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं, उनकी कॉपी अटैच करें.
पहला डिपॉजिट कैश, चेक या फिर DD के जरिए करें. आप एक बार में 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं.
आपका पेमेंट प्रोसेस करने के बाद अकाउंट को एक्टिवेट कर दिया जाएगा. साथ ही आपको इसके साथ एक पासबुक भी दे दिया जाएगा.
01:52 PM IST