Step Up SIP: करोड़पति बनना आसान नहीं है. लेकिन, अगर स्ट्रैटेजी सही तो इसकी राह मुश्किल नहीं है. बड़े निवेशकों की सलाह अगर माननी है तो वो कहते हैं कि खुद को सिर्फ प्लानिंग में यूज करें बाकी काम पैसे को करने दें. निवेश नहीं करेंगे तो पैसा बढ़ेगा नहीं. कमाई के साथ बचत जरूरी है तो निवेश उससे भी ज्यादा जरूरी. अगर आप भी करोड़ों कमाना चाहते हैं तो सिर्फ 100 रुपए काफी हैं. यकीन मानिए अगर SIP के इस फॉर्मूले को सही समय पर अपना लिया तो रिटर्न का जादू ऐसा चलेगा कि आपके पास दौलत ही दौलत होगी.

कौन सी स्ट्रैटेजी आएगी काम?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैसा बनाना चाहते हैं तो लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी सबसे सटीक काम करती है. अपनी इनकम में जरूरी खर्चों को निकाल दें और उसके बाद सिर्फ 100 रुपए की रोजाना बचत करें. इस बचत से ही आपको निवेश करना है. अब सवाल ये है कि निवेश कहां करें? रिसर्च करें और निवेश के लिए अच्छे इंस्ट्रूमेंट्स चुनकर निकालें. ऐसे इंस्ट्रूमेंट्स जो निवेश को लगातार बढ़ाए. ऐसा ही एक इंस्ट्रूमेंट है म्यूचुअल फंड. इसमें सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आपके पैसे को सही दिशा देगा.

इक्विटी म्यूचुअल फंड SIP है सही

इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के मुताबिक, अगर बड़ा फंड चाहिए तो इक्विटी म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) अच्छा ऑप्शन हो सकता है. निवेशक 30 की उम्र में अपना पहला निवेश 3000 रुपए से करता है और 30 साल तक नियमित निवेश में करे तो बड़ा फंड तैयार होगा. इक्विटी म्यूचुअल फंड के सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश करना फायदेमंद है. 

कैसे मिलेगा करोड़ों का फंड?

एडवाइजर की मानें तो म्यूचुअल फंड में 30 साल के लिए निवेश करना है. इसमें अनुमानित 15% का रिटर्न मिलता है तो करोड़पति बनने की राह आसान हो जाती है. सबसे बड़ा फायदा इसमें कम्पाउंडिंग का मिलता है. मतलब 30 साल में 15% के साथ कम्पाउंड इंट्रस्ट का भी फायदा मिलेगा. लेकिन, इससे भी जरूरी ट्रिक या फॉर्मूला है Step Up SIP. आपको करना बस इतना है कि हर साल 10% का स्टेप-अप रेट रखना होगा. 

ऐसे बन जाएंगे करोड़पति?

अमन 30 साल का है. उसने रोजाना 100 रुपए बचाकर SIP में निवेश करना शुरू किया. 30 साल के लिए लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी का लक्ष्य रखा. साथ ही हर साल 10% स्टेप-अप रेट करने की प्लान किया. 3000 रुपए से शुरुआत करते हैं तो अगले साल 300 रुपए बढ़ाने होंगे. 30 साल बाद आपके पास 4,17,63,700 रुपए मैच्योरिटी अमाउंट होगा. म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर के हिसाब से 30 साल में आपका कुल निवेश 59,21,785 रुपए होगा. लेकिन, यहां वेल्थ गेन 3,58,41,915 पहुंच जाएगा. यहां चलेगा रिटर्न का जादू. इस तरह आप स्टेप-अप रेट (Step-up rate) की ट्रिक का इस्तेमाल करके आपके पास 4 करोड़ 17 लाख रुपए से ज्यादा के मालिक बन जाएंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें