SBI के ग्राहकों पर मंडरा रहा फ्रॉड का खतरा, जरा-सी भी लापरवाही हुई तो खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) यानी SBI के ग्राहकों के ऊपर फ्रॉड का संकट मंडरा रहा है. अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो सतर्क हो जाएं और कॉल, मैसेज, वॉट्सऐप, मेल आदि पर आए लिंक पर क्लिक करके अपने बैंक खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारियां शेयर न करें.
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) यानी SBI के ग्राहकों के ऊपर फ्रॉड का संकट मंडरा रहा है. अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो सतर्क हो जाएं और कॉल, मैसेज, वॉट्सऐप, मेल आदि पर आए लिंक पर क्लिक करके अपने बैंक खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारियां शेयर न करें. अगर आप किसी के साथ अपने बैंक खाते की सीक्रेट डिटेल्स शेयर करते हैं तो आपके साथ एक बड़ा साइबर फ्रॉड हो सकता है और आपके बैंक खाते में जमा सारे पैसों को उड़ाया जा सकता है. दरअसल, साइबर ठग भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के मोबाइल पर एक मैसेज भेजकर उनके बैंक खाते से जुड़ी सीक्रेट डिटेल्स मांग रहे हैं.
फर्जी मैसेज भेजकर PAN नंबर अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है
लोगों के मोबाइल पर पहुंच रहे फर्जी मैसेज में एसबीआई के नाम से ग्राहकों से कहा जा रहा है कि वे अपने बैंक खाते को ब्लॉक होने से बचाने के लिए PAN नंबर तुरंत अपडेट करें. इस फर्जी मैसेज के साथ एक लिंक भी भेजा जा रहा है और कहा जा रहा है कि इस मैसेज से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें. बताते चलें कि भारतीय स्टेट बैंक कभी भी मैसेज के जरिए अपने ग्राहकों से बैंक खाते से जुड़ी सीक्रेट डिटेल्स नहीं मांगता है. ऐसे में अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज, मेल, कॉल आए जिसमें आपके बैंक खाते से जुड़ी निजी जानकारियां मांगी जाएं तो सतर्क हो जाएं.
बैंक खाते से जुड़ी डिटेल्स मांगने वाले किसी भी कॉल, मैसेज का जवाब न दें
बैंक खाते से जुड़ी जानकारी मांगने वाले किसी भी फोन कॉल, मैसेज या ई-मेल का जवाब न दें. यहां सबसे ज्यादा जरूरी बात ये है कि आपको मैसेज या ई-मेल के जरिए लिंक भी भेजे जा सकते हैं, जिस पर आपको भूलकर भी क्लिक नहीं करना है. अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और आपके साथ किसी भी तरह का साइबर फ्रॉड होता है तो तुरंत बैंक से संपर्क करें. एसबीआई के ग्राहक धोखाधड़ी से जुड़े मामलों की शिकायत report.phishing@sbi.co.in पर कर सकते हैं या 1930 पर कॉल भी कर सकते हैं.