धनतेरस (Dhanteras) के दिन से दिवाली (Diwali) की शुरुआत होती है. धनतेरस का दिन निवेश के लिहाज से काफी शुभ माना जाता है. इस दिन लोग सोना-चांदी (Gold-Silver) वगैरह खरीदकर अपने घर लेकर आते हैं. तमाम लोग जमीन-मकान वगैरह भी खरीदते हैं. लेकिन आप अगर इस दिन बहुत महंगा कुछ नहीं खरीदना चाहते तो SIP Mutual Funds में निवेश का 'श्रीगणेश' कर दें. बीते कुछ समय से SIP में निवेश तेजी से बढ़ा है. लॉन्‍ग टर्म में मोटा फंड बनाने के लिहाज से ये स्‍कीम काफी अच्‍छी है. अगर आप इसमें ₹3,000 से भी इन्‍वेस्‍टमेंट शुरू कर देते हैं तो आने वाले समय में 'लक्ष्‍मी' खूब आप पर मेहरबान होंगी और आपके घर में जमकर पैसा बरसेगा.

3,000 का निवेश बना देगा करोड़पति

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप हर दिन 100 रुपए भी बचा लें तो महीने के 3,000 रुपए आसानी से जोड़ लेंगे. SIP में अगर आप हर महीने 3,000 रुपए का निवेश करते हैं तो इस निवेश को अगले 20, 25 से 30 साल तक जारी रखिएगा. मार्केट लिंक्‍ड स्‍कीम होने के कारण इसमें गारंटीड रिटर्न तो नहीं मिलता, लेकिन SIP का औसतन रिटर्न 12 प्रतिशत के आसपास माना जाता है. कंपाउंडिंग का फायदा मिलने के कारण ऐसे में आपका पैसा तेजी से बढ़ता है. इस निवेश से आप कुछ समय में करोड़पति भी बन सकते हैं. 

20 साल में जमा होगा कितना पैसा?

अगर आप हर महीने 3,000 रुपए एसआईपी में निवेश करते हैं और इस निवेश को 20 वर्षों तक जारी रखते हैं, तो ऐसे में आपके 20 साल में ₹7,20,000 निवेश होंगे. लेकिन आपको 12 फीसदी के हिसाब से ₹22,77,444 रुपए का ब्‍याज मिलेगा और 20 साल बाद कुल ₹29,97,444 रुपए मिलेंगे.

25 साल में कितना पैसा मिलेगा?

वहीं अगर आप 3,000 रुपए का निवेश 25 साल तक जारी रखते हैं तो 25 साल में आपका कुल निवेश ₹9,00,000 का होगा. 12 फीसदी के हिसाब से आपको ₹47,92,905 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे और 25 साल में आप कुल ₹56,92,905 रुपए SIP से जोड़ लेंगे.

30 साल में SIP कितना रिटर्न देगी?

अगर आप इसी SIP को लगातार 30 वर्षों तक जारी रखें तो 30 साल में कुल निवेश ₹10,80,000 का होगा. इस पर 12 फीसदी के हिसाब से आपको ₹95,09,741 का रिटर्न मिलेगा. इस तरह से निवेशित रकम और ब्‍याज की रकम को मिलाकर आपको 30 साल बाद कुल ₹1,05,89,741 रुपए मिलेंगे.