SSY Vs SIP: बेटी के नाम SIP शुरू करें या सुकन्या समृद्धि में लगाएं पैसा? कन्फ्यूजन है तो समझ लें रिटर्न का गणित
बेटी के नाम से अगर इन्वेस्टमेंट करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपके पास दो बेहतरीन तरीके हैं. सुकन्या समृद्धि के जरिए आप गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम में पैसा लगा सकते हैं, या मार्केट लिंक्ड म्यूचुअल फंड्स में एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं. जानिए कहां आपको कितना रिटर्न मिलेगा.
SSY Vs SIP: बेटियों के भविष्य के लिए सरकार सुकन्या समृद्धि स्कीम (Sukanya Samriddhi Scheme 2024) चलाती है. इस स्कीम में 8.2 फीसदी ब्याज मिलता है. मिनिमम 250 रुपए सालाना और अधिकतम 1.5 लाख रुपए इस स्कीम में जमा किए जा सकते हैं. ये स्कीम 21 साल में मैच्योर होती है और 15 साल लगातार इस स्कीम में माता-पिता को बेटी के नाम से पैसा जमा करना होता है. 10 साल तक की बेटी के माता पिता इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं और स्कीम के जरिए अच्छा खासा फंड जोड़ सकते हैं. ये स्कीम उन पैरेंट्स के लिए काफी अच्छी है जो सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम पर भरोसा करते हैं.
लेकिन अगर आप थोड़ा जोखिम उठा सकते हैं, तो बेटी के लिए Mutual Funds में भी SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं. मार्केट लिंक्ड होने के कारण इसमें आपको सुरक्षा की गारंटी तो नहीं दी जा सकती, लेकिन 21 साल में इसके जरिए काफी मोटा फंड जमा कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि 5000 रुपए महीने SSY में जमा करने पर कितना रिटर्न मिलेगा और अगर इतने ही अमाउंट की SIP शुरू की जाए तो क्या मिलेगा?
5000 रुपए मंथली डिपॉजिट पर SSY का रिटर्न
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 रुपए हर महीने निवेश करते हैं तो 15 सालों में 9,00,000 रुपए इन्वेस्ट होंगे. इसके बाद पैरेंट्स को इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट नहीं करना होगा, लेकिन उस रकम को लॉक रखा जाएगा. 21 साल बाद स्कीम मैच्योर होगी. 8.2 फीसदी ब्याज के हिसाब से देखें तो इस स्कीम पर 18,71,031 रुपए ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर 27,71,031 रुपए मिलेंगे.
5000 रुपए की मंथली SIP से कितना रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अगर आप हर महीने 5000 रुपए SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में लगाते हैं तो 15 सालों में आप 9,00,000 रुपए यहां भी निवेश करेंगे. SIP पर औसत रिटर्न 12 फीसदी का माना जाता है. ऐसे में अगर 12 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो 15 सालों में 9 लाख के निवेश पर 16,22,880 रुपए ब्याज मिलेगा और इस रकम को अगर 15 सालों में ही निकाल लिया जाए तो आपको 25,22,880 रुपए मिलेंगे, जो कि सुकन्या समृद्धि पर 21 साल में मिल रहे रिटर्न के आसपास ही है.
अगर आप इस निवेश को 1 साल और जारी रख लें यानी 15 की बजाय 16 साल निवेश कर लें, तो 12 फीसदी के हिसाब से 29,06,891 रुपए मिलेंगे, जोकि सुकन्या समृद्धि योजना के रिटर्न से कहीं ज्यादा हैं. अगर इस निवेश को लगातार 21 साल तक जारी रखें तो आप SIP के जरिए 56,93,371 रुपए तक प्राप्त कर सकते हैं. जबकि 21 सालों में आपका निवेश कुल 12,60,000 रुपए का होगा. यानी आपको निवेश पर 44,33,371 रुपए सिर्फ ब्याज के तौर पर मिलेंगे.
08:26 PM IST