SSY: सुकन्या समृद्धि अकाउंट को कराना चाहते हैं ट्रांसफर, तो जान लें क्या है इसका पूरा प्रोसेस
अगर आपने बेटी के लिए ये अकाउंट पहले से ही खुलवा रखा है और आपका ट्रांसफर किसी दूसरे शहर में हो गया है या किसी अन्य कारण से आप अकाउंट को ट्रांसफर कराना चाहते हैं, तो यहां जानिए इसका तरीका.
सुकन्या समृद्धि अकाउंट को कराना चाहते हैं ट्रांसफर, तो जान लें क्या है इसका पूरा प्रोसेस
सुकन्या समृद्धि अकाउंट को कराना चाहते हैं ट्रांसफर, तो जान लें क्या है इसका पूरा प्रोसेस
जब भी बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने की बात आती है, सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana- SSY) का नाम जरूर आता है. ये भारत सरकार की स्कीम है, जिसके तहत 10 साल तक की बेटी के लिए किसी भी अधिकृत बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाया जा सकता है. इस स्कीम में 15 सालों तक निवेश करना होता है और 21 साल बाद ये स्कीम मैच्योर हो जाती है. SSY में आप कम से कम सालाना 250 रुपए और अधिक से अधिक 1,50,000 रुपए तक का निवेश कर सकते हैं.
हाल ही में सरकार ने सुकन्या समृद्धि के ब्याज को भी बढ़ाया है. अब ये ब्याज 8 फीसदी के हिसाब से मिलेगा. यानी इस स्कीम पर बेहतर ब्याज के साथ आप बेटी के लिए अच्छा खासा अमाउंट इकट्ठा कर सकते हैं. अगर आपने बेटी के लिए ये अकाउंट पहले से ही खुलवा रखा है और आपका ट्रांसफर किसी दूसरे शहर में हो गया है या किसी अन्य कारण से आप अकाउंट को ट्रांसफर कराना चाहते हैं, तो वो भी करवा सकते हैं. यहां जानिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट को ट्रांसफर कराने का क्या तरीका है.
कहां करा सकते हैं ट्रांसफर
- पोस्ट ऑफिस ब्रांच से दूसरी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में
- किसी बैंक की ब्रांच से दूसरी ब्रांच में
- पोस्ट ऑफिस से किसी बैंक में
- किसी बैंक से पोस्ट ऑफिस की ब्रांच में
क्या है अकाउंट ट्रांसफर करने का तरीका
स्टेप 1: सुकन्या समृद्धि अकाउंट को ऑनलाइन खोलने या अकाउंट ट्रांसफर करने की सुविधा अभी नहीं दी गई है, इसलिए आपको अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट्स लेकर बैंक या पोस्ट ऑफिस जहां भी आपने सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया है, उस ब्रांच में जाना होगा. हालांकि एक बार खाता खुल जाने के बाद उसमें पैसे ऑनलाइन जमा (Deposit) किए जा सकते हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
स्टेप 2: बैंक या पोस्ट ऑफिस जहां भी आपने सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाया है, उस ब्रांच में जाकर आपको खाता ट्रांसफर करने के लिए बात करनी होगी और एक एप्लीकेशन देनी होगी. इसके बाद आपको ट्रांसफर के लिए एक फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा. इस फॉर्म को सावधानी से भरें.
स्टेप 3: फॉर्म में आपको उस नए बैंक या पोस्ट ऑफिस का नाम-पता भी दर्ज करना पड़ेगा जहां के लिए आप सुकन्या अकाउंट को ट्रांसफर कराना चाहते हैं. इसके बाद बैंक या पोस्ट ऑफिस आपके फॉर्म को चेक करेगा और ट्रांसफर की प्रक्रिया को शुरू कर देगा और आपके अकाउंट संबंधी डॉक्यूमेंट्स उस ब्रांच में भेज देगा, जहां आपको अकाउंट ट्रांसफर कराना है.
स्टेप 4: जैसे ही आपके अकाउंट संबंधी डॉक्यूमेंट्स और डीटेल्स नए बैंक के पास पहुंचेंगे, वहां आपका अकाउंट खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
स्टेप 5: नए बैंक में आपका अकाउंट फिर से खोला जाएगा. ऐसे में आपको दोबारा से SSY Account Opening Form भरकर दोबारा जमा करना होगा और KYC डॉक्यूमेंट्स भी दोबारा जमा करने होंगे. फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट्स जमा करने के बाद बैंक आपके दस्तावेजों को वेरिफाई करेगा. इसके बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा.
ये भी जान लें
अगर आपका बैंक या पोस्ट ऑफिस आपके अकाउंट संबंधी डॉक्यूमेंट्स डायरेक्ट दूसरे बैंक को न भेजकर आपके हाथ में देता है तो आपको दूसरे बैंक में जाकर अकाउंट खोलने का फॉर्म भरना होगा और सुकन्या समृद्धि अकाउंट संबंधी डॉक्यूमेंट्स जो पिछले बैंक से मिले हैं, उन्हें भरे हुए फॉर्म के साथ अटैच करना होगा. साथ ही KYC डॉक्यूमेंट्स को भी अटैच करना होगा, इसके बाद फॉर्म को जमा कर दें. इसके बाद बैंक आपके डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करके नया अकाउंट खोल देगा. इसके बाद आपको उस बैंक से एक नई पासबुक मिलेगी, जिसमें बैंक शाखा और सुकन्या समृद्धि अकाउंट में जमा और शुरू होने के पिछले डीटेल्स के साथ नए डीटेल्स भी दर्ज होंगे.
05:34 PM IST