बेटी की पढ़ाई-शादी की टेंशन जाओ भूल, SSY 21 साल में कमाकर देगी 22 लाख 44 हजार 845 रुपए, ऐसे करें कैलकुलेट
सुकन्या समृद्धि योजना बेटी की शादी और पढ़ाई की टेंशन को कम कर सकती है. यहां कैलकुलेशन से समझें, SSY में निवेश क्यों जरूरी है.
SSY Calculator: सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) भारत सरकार की बचत योजना है जिसके जरिए देश की बेटियों को आर्थिक मदद दी जाती है. SSY सरकार की पहल बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के हिस्से के रूप में 2015 में शुरू की गई थी. बेटियों के लिए योजना में निवेश करने वाले माता-पिता को भी कई फायदे मिलते हैं. SSY की खास बात ये है कि निवेश करने पर बड़ा ब्याज मिलता है. मौजूदा समय में सालाना 8% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. बाजार में मौजूद कई योजनाओं के मुकाबले SSY में ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
ये हैं SSY खाते के नियम
निवेश करने पर SSY से माता-पिता दमदार रिटर्न कमा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना का एक बड़ा बेनिफिट ये भी है कि आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत निवेशक टैक्स सेव कर सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाने के लिए, माता-पिता को अपनी बेटी के 10 साल का होने से पहले SSY खाता खोलना होगा. ये अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में खुलवाया जा सकता है.
SSY खाता खोलने के लिए कम से कम 250 रुपये जमा करना जरूरी है. वहीं, एक साल में 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. खाते में 15 साल तक निवेश करना होता है. SSY खाता 21 साल में मैच्योर होता है. हालांकि, बेटी के 18 साल का होने पर पढ़ाई या शादी के लिए पैसे निकाले जा सकते हैं.
SSY Calculator: ₹50,000 निवेश करने पर मिलेंगे 22 लाख!
TRENDING NOW
मान लीजिए आपकी बेटी की उम्र 5 साल है और आप 2024 से निवेश शुरू करते हैं. ऐसे में इस कैलकुलेशन से समझें की SSY आपके लिए फायदे का सौदा कैसे है. यदि आप सालाना ₹50 हजार का निवेश करते हैं तो आपको साल 2039 तक SSY में पैसे डालने होंगे. इस दौरान आप कुल ₹7,50,000 रुपये का निवेश करेंगे. इसपर आपको ₹14,94,845 का केवल ब्याज मिलेगा.
अपनी बेटी के 18 साल का होना पर (साल 2042 में) पढ़ाई या शादी के लिए आप SSY खाते से कुछ राशि निकाल सकते हैं. वहीं, साल 2045 में खाता पूरी तरह से मैच्योर हो जाएगा और आपको निवेश की रकम और ब्याज की राशि एक साथ दी जाएगी जो कि ₹7,50,000 + ₹14,94,845 यानी ₹22,44,845 है.
01:36 PM IST