बड़ी खुशखबरी: सरकार ने Small Savings Schemes की ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, Deposit पर अब ज्यादा फायदा
Small Savings Schemes Interest rate:: स्मॉल सेविंग्स स्कीम यानि छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को सरकार ने शुक्रवार को खुशखबरी दी है. हालांकि, सरकार ने PPF (Public Provident Fund), NSC (National Savings Certificate), Kisan Vikas Patra (KVP), Senior Citizen Savings Scheme (SCSS), Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.
छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है.
छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है.
Small Savings Schemes Interest rate: छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को सरकार ने शुक्रवार को खुशखबरी दी है. स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों (Small Savings Schemes Interest rate) में बदलाव किया गया है और दूसरी तिमाही के लिए सरकार ने इंटरेस्ट रेट (Interest rates revised) बढ़ा दिया है. जुलाई-सितंबर के लिए सरकार ने इन छोटी बचत योजनाओं में 10-30 बीपीएस की बढ़ोतरी की है.
इस बार सरकार ने PPF (Public Provident Fund), NSC (National Savings Certificate), Kisan Vikas Patra (KVP), Senior Citizen Savings Scheme (SCSS), Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.
क्या हैं छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें? (Small Savings Scheme Interest Rate)
पिछली बार ये हुआ था बदलाव?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2023 के लिए सिर्फ एक छोटी बचत योजना (Small Savings Schemes Interest rate) की ब्याज दरों में बदलाव किया गया था. तब सरकार ने 5 साल के राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) पर ब्याज को 0.70 फीसदी बढ़ाकर 7.7 फीसदी कर दिया था. यह लगातार तीसरी तिमाही थी, जब छोटी बचत योजनाओं में से किसी योजना का ब्याज बढ़ाया गया है. इस बदलाव से पहले तक सबसे ज्यादा 8.2 फीसदी तक का ब्याज वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं (SCSS) पर मिल रहा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:56 PM IST