छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को बड़ा तोहफा, सरकार ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, अब ज्यादा मिलेगा फायदा
Small Savings Interest rates: त्योहारी सीजन से पहले सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को तोहफा दिया है. सरकार ने 5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा दी है. नई दरें 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेंगी.
Small Savings Interest rates: त्योहारी सीजन से पहले सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को तोहफा दिया है. सरकार ने 5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ा दी है. नई दरें 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेंगी. बाकी स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश पर पहले की तरफ ब्याज मिलता रहेगा.
5 साल के रिकर्रिंग डिपाजिट पर ब्याज दर 6.5 से बढ़ाकर 6.7%
सरकार ने सभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज नहीं बढ़ाया है. सिर्फ 5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है. पहले जहां इसमें निवेश पर 6.5 फीसदी का ब्याज मिलता था. अब 1 अक्टूबर से निवेश करने वालों को 6.7 फीसदी का ब्याज मिलेगी. इसमें 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है.
नहीं बदली PPF की ब्याज दर
सबसे ज्यादा इंतजार पब्लिक प्रोविडेंट फंड की ब्याज दरों में बदलाव की संभावना थी. लेकिन, इस बार भी सरकार ने PPF निवेशकों को निराश ही किया है. पीपीएफ की ब्याज दर को 7.1 फीसदी पर स्थिर रखा गया है. वहीं, सुकन्या समृद्धि योजना और किसान विकास पत्र जैसी योजना के ब्याज को भी स्थिर रखा है.
किस स्कीम में कितना मिल रहा है ब्याज?
Finance Ministry की तरफ से जारी ऑफिस मेमोरेंडम के मुताबिक, सेविंग्स अकाउंट पर 4.0 फीसदी ब्याज मिल रहा है. पिछली तिमाही में भी यही ब्याज दिया जा रहा था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
1 साल के टाइम डिपॉजिट- 6.9 फीसदी ब्याज
2 साल के टाइम डिपॉजिट- 7.0 फीसदी ब्याज
3 साल के टाइम डिपॉजिट- 7.0 फीसदी ब्याज
5 साल के टाइम डिपॉजिट- 7.5 फीसदी ब्याज
5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट- 6.7 फीसदी ब्याज (अब तक 6.5 फीसदी था)
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम- 8.2 फीसदी ब्याज
मंथली इनकम अकाउंट स्कीम- 7.4 फीसदी ब्याज
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट- 7.7 फीसदी ब्याज
पब्लिक प्रोविडेंट फंड- 7.1 फीसदी ब्याज
किसान विकास पत्र- 7.5 फीसदी ब्याज (115 महीने में मैच्योरिटी पर)
सुकन्या समृद्धि योजना- 8.0 फीसदी ब्याज
सरकार हर तिमाही के लिए तय करती है ब्याज दर
केंद्र सरकार का वित्त मंत्रालय हर तीन महीने में छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा करता है. इसके बाद अगली तिमाही के लिए ब्याज को रिवाइज किया जाता है. पिछली कुछ तिमाही में सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) की ब्याज दरों में इजाफा किया है. लेकिन, PPF की दरों में 1 अप्रैल 2020 से कोई बदलाव नहीं हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें