SIP Vs Lumpsum: हर इंसान अपने पैसे को सेफ रखना चाहता है. पैसे सेव करने के लिए हम बहुत तरीकों से अपने पैसे अलग-अलग जगह लगाते हैं ताकि अपने भविष्य को और ज्यादा सिक्योर कर सकें. Mutual Funds में पैसा लगाना तो बहुत आसान है पर किस तरीके से लगाना आपके लिए बेस्ट है, वो जानना बहुत जरूरी है. आइये जानते हैं की सिप (SIP) और Lumpsum में से कौन सा तरीका आपके लिए बेहतर है और आपको बेहतर रिटर्न्स कौन सा तरीका देगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसआईपी यानि कि systematic investment plan एक सिस्टमैटिक निवेश की योजना है. इसमें आप पहले से तय म्यूच्युअल फंड स्कीम में एक तय समय के लिए तय राशि इन्वेस्ट करते हैं. वहीं लम्पसम भी निवेश का एक तरीका होता है, जहां निवेशक अपनी पूंजी एक ही बार में एकमुश्त जमा करता है और जरूरत पड़ने पर ही दोबारा टॉप अप करता है. 

 

वीडियो यहां देखें