SIP का 'Triple 5' फॉर्मूला- 5 साल, 5% और ₹5 करोड़, रिटायरमेंट 55 की उम्र में और ₹4.25 Crore सिर्फ ब्याज से कमाई, देखें कैलकुलेशन
SIP Triple 5 formula: ट्रिपल 5 फॉर्मूले में तीन 5 हैं. पहला 5 का मतलब है आपको लक्ष्य लेकर चलना है कि रिटायरमेंट ऐज 60 से पांच साल पहले रिटायर होना है. वहीं, दूसरा 5 है कि आपको हर साल SIP में 5 फीसदी निवेश बढ़ाना है. मतलब Step up SIP करनी है. वहीं, तीसरा 5 का मतलब है 5 करोड़ रुपए.
SIP Triple 5 formula: कोई आपसे कहे कि 5 करोड़ रुपए आपको कमाने हैं तो यकीनन आप हंसते हुए टाल देंगे. 5 करोड़ कोई छोटी रकम नहीं. लेकिन, अगर सही रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement planning) कर ली तो वारे के न्यारे हो जाएंगे. ज्यादातर लोग रिटायरमेंट प्लानिंग को हल्के में लेते हैं. लेकिन, अगर आपने नौकरी की शुरुआत में इसके बारे में नहीं सोचा तो पछताएंगे. क्यों? क्योंकि, 5 करोड़ नहीं मिलेंगे. दरअसल जितनी उम्र बढ़ती जाएगी उसके हिसाब से निवेश (Investment) बड़ा होता जाएगा और कॉरपस कम. इसलिए कम्पाउंडिंग (Compounding) की ताकत को समझिए और जानिए कैसे आपका पैसा चीते की रफ्तार से दौड़ता है. इसके लिए जरूरी एक ऐसा फॉर्मूला जो न सिर्फ पैसे को बढ़ाए बल्कि सही स्ट्रैटेजी के साथ बढ़ाए. SIP का ट्रिपल 5 फॉर्मूला यही काम करता है.
25 की उम्र, ट्रिपल 5 फॉर्मूला और 11 फीसदी रिटर्न
जैसा हमने ऊपर कहा, जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे उतना पैसा ज्यादा बनेगा. अब यहां हमने एक कैलकुलेशन ली है. इसमें आपकी उम्र यानि निवेश की उम्र 25 है. हर महीने सिर्फ 12000 रुपए SIP में जमा करने हैं. औसतन रिटायरमेंट तक आपको 11 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. अब जानते हैं ट्रिपल 5 फॉर्मूला कैसे अपना काम करेगा और आपको 5 करोड़ तक ले जाएगा.
SIP का ट्रिपल 5 फॉर्मूला क्या है?
ट्रिपल 5 फॉर्मूले में तीन 5 हैं. पहला 5 का मतलब है आपको लक्ष्य लेकर चलना है कि रिटायरमेंट ऐज 60 से पांच साल पहले रिटायर होना है. वहीं, दूसरा 5 है कि आपको हर साल SIP में 5 फीसदी निवेश बढ़ाना है. मतलब Step up SIP करनी है. वहीं, तीसरा 5 का मतलब है 5 करोड़ रुपए. मतलब अगर आपने लगातार 55 की उम्र तक स्टेप अप SIP के साथ निवेश जारी रखा तो 5 करोड़ रुपए जमा हो जाएंगे.
अब इस फॉर्मूले की कैलकुलेशन समझिए
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
आपने हर महीने SIP में 12000 रुपए का निवेश किया. उसे हर साल 5 फीसदी बढ़ाते गए, जिस पर आपको औसतन 11 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. ऐसा करने से 30 साल में यानी 55 की उम्र में आपका कुल निवेश 95 लाख 67 हजार 194 रुपए होगा. वहीं इस पर कंपाउंडिंग की ताकत के चलते आपको करीब 4 करोड़ 25 लाख 07 हजार 462 रुपए का ब्याज मिलेगा. इस तरह आपका कुल कॉर्पस 5 करोड़ 20 लाख 74 हजार 656 रुपए का होगा.
रिटायरमेंट प्लानिंग और 2.50 रुपए की पेंशन
अब SIP में निवेश और कम्पाउंडिंग की ताकत के दम पर आपने 5.20 करोड़ रुपए तो बना लिए. लेकिन, रिटायरमेंट ऐज 60 होने पर आपको पेंशन कितनी और कैसे मिलेगी? इसके लिए FD करना होगा. इस पर आपको सिर्फ 6 फीसदी ब्याज भी मिलेगा तो पेंशन काफी तगड़ी मिलेगी. इस तरह 5.20 करोड़ रुपए पर आपको 6 फीसदी के हिसाब से हर साल करीब 31.20 लाख रुपए मिलेंगे. मतलब आपको हर महीने करीब 2.60 लाख रुपए मिलेंगे.
07:15 AM IST