New Year Investment: वर्किंग महिलाओं के लिए ये हैं बेस्ट इन्वेस्टमेंट, पूंजी की सुरक्षा के साथ ही मिलेगा बढ़िया रिटर्न
Working Women Investment Scheme: अगर आप एक वर्किंग महिला हैं और आप अपने पैसों को सुरक्षित रखने के साथ ही अच्छा मुनाफा कमाना चाहती हैं तो इन इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में आप निवेश कर सकती हैं.
देश में लगातार कामकाजी महिलाओं का संख्या बढ़ती जा रही है. ज्यादातर महिलाएं अपना पैसा घर पर रखती हैं जिसका कोई ब्याज नहीं मिलता है. अगर इन पैसों को किसी सही जगह इन्वेस्ट किया जाए तो न सिर्फ पैसा सुरक्षित रहेगा बल्कि अच्छा मुनाफा भी कमा सकेंगी. आर्थिक रुप से स्वतंत्र होने और वित्तीय सुरक्षा के लिए सिर्फ कमाना ही काफी नहीं है बल्कि इन्वेस्टमेंट करना भी जरूरी है. अगर आप भी कामकाजी महिला हैं तो निवेश के बेस्ट विकल्पों से जुड़ी जरूरी बातें आपको पता होनी ही चाहिए.
1. गोल्ड इन्वेस्टमेंट (Gold)
पुराने समय से ही महिलाएं गोल्ड में निवेश करती आ रही हैं. सोने में निवेश के आप फिजिकल, डिजिटल गोल्ड, गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड ETF जैसे कई विकल्प के जरिये इन्वेस्ट करके मुनाफा कमा सकते हैं. वर्तमान में डिजिटल गोल्ड जैसे विकल्पों ने गोल्ड इन्वेस्टमेंट को और अधिक सेफ और आसान बना दिया है. गोल्ड में इन्वेस्ट कर आप अच्छा मुनाफी कमा सकते हैं.
2. म्यूचुअल फंड SIP (Mutual Fund SIP)
वैसे तो शेयर बाजार में निवेश करके अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है. लेकिन इसमें हाई रिस्क रहती है. यदि आप थोड़े कम जोखिम के साथ निवेश प्लान लेना चाहते हैं तो आपके लिए म्यूचुअल फंड SIP बेहतर विकल्प साबित होगा. अगर आप लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो बता दें कि SIP आपके लिए बेहतर ऑप्शन है, क्योंकि यह किफायती होने के साथ-साथ आसान भी है.
3. डेट फंड (Debt fund)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डेट फंड असल में म्यूचअल फंड ही होता है, जो बिना जोखिम उठाए एफडी से ज्यादा रिटर्न देते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट का समय पूरा होते ही डेट फंड आपको फिक्स्ड रेट पर अच्छा खासा रिटर्न देते हैं. मौजूदा वक्त में डेट फंड में 6% से 8% का ब्याज मिल रहा है. इसमें महिलाएं मिनिमम 500 रुपये से SIP शुरू कर सकती हैं.
4. नेशनल पेंशन स्कीम (National pension scheme)
भारत सरकार की रिटायरमेंट स्कीम में निवेश करके वर्किंग वूमन बुढ़ापे के लिए पेंशन फंड इकट्ठा कर सकती हैं. सरकार ने पेंशन की कई योजनाएं चलाई है. जिसमें राष्ट्रीय पेंशन योजना भी शामिल है. जिसमें निवेश करके पैसा सुरक्षित रख सकते हैं. NPS के जरिये कॉर्पोरेट बॉन्ड, इक्विटी, लिक्विड फंड शामिल हैं.
5. हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance)
यह अक्सर कहा जाता है कि सबसे अच्छा निवेश जो हम कर सकते हैं वह हमारे स्वास्थ्य में है। यह आपके परिवार के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है. फाइनेंशियल प्रोटेक्शन हेल्थ इंश्योरेंस किसी भी गंभीर बीमारी में लगने वाले हाई कॉस्ट को कवर करके वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है. हेल्थ इंश्योरेंस की मदद से हम अचालक से आने वाले वित्तीय संकट से बच सकते हैं.
12:36 PM IST