Money Guru: आज के समय शेयर बाजार में निवेश करके सभी प्रॉफिट कमाना चाहते हैं. लेकिन इसके बारे में जानकारी के अभाव में और होने वाले संभावित घाटे की आशंका से कई बार लोग इसमें आने से घबराते हैं. इसके साथ ही कई बार लोगों को यह भी लगता है मार्केट में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आपको बड़ी पूंजी लगाने की आवश्यकता है. हालांकि इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स का मानना है कि छोटे बचत से भी आप मुनाफा कमा सकते हैं. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश करके 500 रुपये की शुरुआती राशि से भी निवेश करना शुरू कर सकते हैं. आइए वाइजइन्वेस्ट के सीईओ हेमंत रुस्तगी और मिडास फिनसर्व के को-फाउंडर राजेश बंसल से जानते हैं कि SIP के क्या फायदे हैं और आप इक्विटी में जोखिम को कैसे कम करें?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है SIP

  • सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान
  • कम से कम 500 से कर सकते हैं निवेश
  • साप्ताहिक,मासिक,तिमाही,सालाना निवेश विकल्प
  • लंबे समय में बड़ी पूंजी जुटा सकते हैं
  • जल्द शुरुआत से कंपाउंडिंग का फायदा

SIP निवेश के फायदे

  • नियमित निवेश लंबी अवधि में फायदेमंद
  • बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए फायदेमंद
  • SIP से निवेश में जोखिम कम रहता है
  • SIP से कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है
  • भविष्य में SIP की रकम को बढ़ाने का विकल्प
  • SIP से रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा

रुपी कॉस्ट एवरेजिंग

  • SIP रुपी कॉस्ट एवरेजिंग पर करता है काम
  • निवेश बनाए रखते हैं तो गिरावट का ज्यादा असर नहीं
  • लगातार निवेश बनाए रखने से आपको फायदा होता है
  • यूनिट की कीमत कम होने पर ज्यादा यूनिट खरीदना
  • यूनिट की कीमत ज्यादा होने पर कम यूनिट की खरीद

SIP डिविडेंड या ग्रोथ से?

  • SIP MF के ग्रोथ ऑप्शन से ही करें
  • ग्रोथ ऑप्शन में फंड से मुनाफा दोबारा होता है निवेश
  • मुनाफे से खरीदी जाती हैं नई यूनिट
  • लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के लिए ग्रोथ विकल्प सही

क्या है SWP?

  • SWP यानि सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान
  • पैसा सिस्टमैटिक तरीके से निकाल सकते हैं
  • कैश फ्लो बनाए रखना है तो SWP बेहतर
  • SWP से हर महीने तय रकम निकाल सकते हैं
  • रेगुलर आय पाने के बेहतरीन तरीका

SWP से होगी रेगुलर आय

  • SWP से हर महीने तय रकम निकाल सकते हैं
  • 1, 3, 6, 12 महीने में रकम लेने का विकल्प
  • जरूरत में मुताबिक निवेशक राशि चुन सकते हैं
  • महंगाई को मात देने के लिए अच्छा विकल्प
  • डेट फंड से ही SWP करें

सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान पर कितना टैक्स है?

  • SWP पर कैपिटल गेन टैक्स लगता है
  • डेट  फंड से SWP-3 साल में निकासी पर टैक्स स्लैब के अनुसार
  • 3 साल के बाद इंडेक्सेशन बेनेफिट के बाद 20% पर टैक्स
  • इक्विटी फंड से SWP-1 साल के अंदर निकासी पर 15% STCG
  • इक्विटी फंड से SWP-1 साल के बाद, 1 लाख मुनाफे पर 10% LTCG

SIP और SWP में क्या फर्क है?

  • SIP और SWP दोनों एक दूसरे के विपरीत हैं
  • SIP में हर महीने निर्धारित राशि आपके खाते से कट जाती है
  • SIP के तौर पर कटी राशि म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए
  • SWP में निर्धारित राशि आपके बैंक खाते में आ जाती है
  • म्यूचुअल फंड से यूनिट्स बिकने के रूप में कट जाती है