SIP में निवेश कर पूरे हो सकते हैं सपने! एक्सपर्ट्स ने बताया कैसे चुनें सही इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी
SIP Investment Plan: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन (Wealth Creation) का जरिया तो है ही, इसके साथ ही आप अपनी जरूरी के हिसाब से भी SIP का टाइप चुन सकते हैं.
SIP Investment Plan: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन (Wealth Creation) का जरिया तो है ही, इसके साथ ही आप अपनी जरूरी के हिसाब से भी SIP का टाइप चुन सकते हैं. SIP के अलग-अलग प्रकार जैसे फ्लेक्सीबल SIP, ट्रिगर SIP से आप बाजार की चाल के हिसाब से निवेश कर सकते हैं. SIP में निवेश के पहले आपको इसके सभी फायदे को जान लेना चाहिए और SIP करने के लिए क्या कोई निश्चित समय तय करना सही है? इसके लिए हमारे साथ होंगे आनंदराठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज और कंप्लीट सर्कल वेल्थ सीईओ क्षितिज महाजन.
SIP क्या है?
- SIP यानि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान
- म्यूचुअल फंड में निवेश का एक विकल्प
- छोटी-छोटी रकम फंड में निवेश करते हैं
- साप्ताहिक, मासिक, तिमाही स्तर पर निवेश
- निवेशक सुविधानुसार SIP चुन सकता है
- डेट, इक्विटी में से चुनने का होता है विकल्प
SIP निवेश के फायदे
- नियमित निवेश लंबी अवधि में फायदेमंद
- बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए फायदेमंद
- SIP से निवेश में जोखिम कम रहता है
- SIP से कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है
- SIP लक्ष्य हासिल करने के लिए बेहतर
- पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन में मददगार
- भविष्य में SIP की रकम को बढ़ा भी सकते हैं
रुपी कॉस्ट एवरेजिंग
- SIP रुपी कॉस्ट एवरेजिंग पर करता है काम
- निवेश बनाए रखते हैं तो गिरावट का ज्यादा असर नहीं
- लगातार निवेश बनाए रखने से आपको फायदा होता है
- यूनिट की कीमत कम होने पर ज्यादा यूनिट खरीदना
- यूनिट की कीमत ज्यादा होने पर कम यूनिट की खरीद
एवरेजि कॉस्ट का गणित
SIP तारीख प्राइस रकम यूनिट
15-11-2022 10 ₹10,000 1000
15-12-2022 9 ₹10,000 1111
15-01-2023 12 ₹10,000 833
15-02-2023 13 ₹10,000 769
15-03-2023 9 ₹10,000 1111
15-04-2023 10 ₹10,000 1000
15-05-2023 12 ₹10,000 833
टोटल 70,000 6658
निवेश @हाई vs रेगुलर SIP
निवेश 5yr 10yr 25yr
पीक पर 10.84% 10.54% 11.53%
रेगुलर SIP 14.02% 12.40% 12.86%
कितनी तरह की SIP?
- रेगुलर SIP
- टॉप-अप SIP
- फ्लेक्सिबल SIP
- ट्रिगर SIP
रेगुलर SIP
- निश्चित समय पर नियमित निवेश
- मासिक,3 महीने में,6 महीने में निवेश की सुविधा
- रोज या साप्ताहिक SIP का भी विकल्प
- निश्चित आय वाले निवेशकों के लिए बेहतर
- किसी भी फंड में रेगुलर SIP की सुविधा
टॉप-अप SIP
- आय के साथ SIP रकम बढ़ाने का विकल्प
- सालाना 10-20% टॉप-अप SIP कर सकते हैं
- म्यूचुअल फंड में स्टेप-अप SIP का विकल्प
- नई SIP की जगह,मौजूदा SIP को बढ़ाना विकल्प
फ्लेक्सिबल SIP
- SIP रकम को घटाने/बढ़ाने की सुविधा
- SIP किस्त कटने के 1 हफ्ते पहले AMC को सूचित करें
- जिन निवेशकों की अनियमित आय,उनके लिए बेहतर
- बाजार को देखते हुए भी,SIP घटा/बढ़ा सकते हैं
ट्रिगर SIP
- किसी खास मौके पर SIP करने का विकल्प
- SIP की तारीख और रिडेम्पशन समय तय कर सकते हैं
- बाजार के किसी खास इवेंट का फायदा उठा सकते हैं
- बाजार को अच्छे से समझने वाले निवेशकों के लिए बेहतर
- थीमैटिक या सेक्टोरल फंड में ट्रिगर SIP कर सकते हैं
SIP-कभी भी,मुनाफा सही
SIP तारीख 10yrरिटर्न 5yrरिटर्न 3yrरिटर्न
1st 13.84% 10.79% 14.91%
10th 13.83% 10.74% 14.97%
15th 13.85% 10.87% 15.25%
20th 13.82% 10.84% 15.05%
25th 13.95% 11.09% 15.38%
अंतर 0.13% 0.35% 0.47%
SIP की तारीख
तय करेगी मुनाफा?
- SIP की सही तारीख फिक्स करना सही पर जरूरी नहीं
- हर महीने नियमित निवेश करना ज्यादा जरूरी
- अस्थिर बाजार में ऐवरेज कॉस्ट का गणित आता है काम
- SIP में लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन का फायदा
फिरोज के पसंदीदा फंड
फंड 1yr 3yr 5yr
DSP Eq. Opp. 25.42% 30.88% 18.10%
Franklin Ind. Bluechip 18.33% 27.59% 13.17%
HDFC Flexicap 30.84% 44.95% 22.40%
Quant Active 24.88% 51.69% 33.04%
ICICI Pru. Div. Yield Eq. 27.61% 46.02% 18.60%
ICICI Pru. Focused Eq. 26.02% 33.45% 18.99%
Invesco Ind. Smallcap 32.88% 50.08% -
Kotak Emer. Eq. 28.06% 45.75% 24.33%
Kotak Multicap 32.22% - -
SBI Contra 32.63% 59.93 27.17%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें