SIP Calculator: ट्रैवल करना किसे पसंद नहीं होता! काम और टेंशन से ब्रेक लने के लिए सभी घूमने का प्लान बनाते हैं. हालांकि, रूम बुकिंग, प्लेन, ट्रेन या गाड़ी में पेट्रोल का खर्च आसानी से जेब खाली कर सकता है. ऐसे में अगर आप पहले से लॉन्ग वेकेशन का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आज से ही फंड इकट्ठा करना शुरू कर दें. अगर आप सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश नहीं करना चाहते तो आप SIP में पैसा डाल सकते हैं. बता दें, आमतौर पर SIP में लॉन्ग टर्म निवेश की सलाह दी जाती है और इसके जरिए छोटी-छोटी बचत के साथ आप बड़ा फंड जोड़ सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी कड़ी में हम आपके लिए एक दमदार SIP प्लान लेकर आए हैं. इस प्लान में आपको रोजाना 222 की बचत करनी होगी. SIP में 10 साल तक लॉन्ग टर्म निवेश से आप 15 लाख से ज्यादा रुपययों की कमाई कर सकते हैं. यहां जानें इस SIP प्लान की पुरी कैलकुलेशन.

SIP Calculator: रोजाना ₹222 की बचत और जेब में आएंगे ₹15 लाख!

आपको इस SIP प्लान में रोजाना 222 रुपये डालने होंगे. मान लीजिए ऐसा आप महीने के 30 दिन करते हैं यानी आप एक महीने में ₹6,660 और एक साल में ₹79,920 का निवेश करेंगें. ध्यान रखें ये SIP इन्वेस्टमेंट आपको 10 साल तक करनी है. इस दौरान आप SIP में कुल 7 लाख 99 हजार 200 रुपये का निवेश कर चुके होंगे. आमतौर पर SIP के जरिए लॉन्ग टर्म निवेश से 12% का रिटर्न मिलता है.

12% रिटर्न के हिसाब से आपको 10 साल में कुल ₹7,48,178 का केवल ब्याज मिलेगा. बता दें, SIP के मैच्योरिटी पर निवेश (₹7,99,200) और ब्याज (₹7,48,178) की रकम एक साथ दी जाती है. कैलकुलेशन के हिसाब से आप इस SIP प्लान के जरिए कुल ₹15,47,378 कमा सकते हैं.

ध्यान रखें, शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का SIP पर असर पड़ता है. आप निवेश से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें. रिटर्न कम या ज्यादा होने पर मैच्योरिटी अमाउंट में बदलाव हो सकता है.