SIP Investment Tips: जब आप बेटी के पिता बनते हैं तो एजुकेशन से लेकर शादी तक की तमाम फिक्र सताने लगती हैं. इनसे निपटने का तरीका है कि आप बेटी के जन्‍म के साथ ही फाइनेंशियल प्‍लानिंग शुरू कर दें. आज के समय में ऐसी तमाम स्‍कीम्‍स हैं जो अच्‍छा खासा रिटर्न देती हैं. खासकर म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) को तो इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है. आप इसमें SIP के जरिए पैसा इन्‍वेस्‍ट कर सकते हैं. इसमें आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में लॉन्‍ग टाइम के लिए इन्‍वेस्‍टमेंट करके आप अच्‍छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट दीप्ति भार्गव कहती हैं कि SIP मार्केट से लिंक्‍ड प्‍लान है, इसलिए इसमें गारंटीड रिटर्न की बात तो नहीं कही जा सकती. लेकिन तमाम अन्‍य स्‍कीम्‍स से अगर इसके रिटर्न की तुलना की जाए तो इसका रिटर्न औसतन रिटर्न 12 फीसदी तक मिलता देखा गया है. इतना रिटर्न आपको किसी अन्‍य स्‍कीम में नहीं मिलता. कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट मिलने के कारण जब आप लंबे समय के लिए इसमें इन्‍वेस्‍टमेंट करते हैं तो अच्‍छा-खासा मुनाफा कमा लेते हैं. 

 ₹5100 की SIP से बन सकता है 50 लाख का फंड

अगर आप अपनी बेटी के भविष्‍य को लेकर फिक्रमंद हैं तो उसके जन्‍म से ही कम से कम 5100 रुपए की SIP शुरू कर दें और इसे कम से कम 20 साल तक जारी रखें. SIP Calculator के हिसाब से देखें तो 20 साल में आप कुल 12,24,000 रुपए का निवेश करेंगे. लेकिन 20 सालों में आपको 38,71,654 रुपए का ब्‍याज मिलेगा जो आपके निवेश तीन गुना ज्‍यादा है. मैच्‍योरिटी पर आपको 50,95,654 रुपए मिलेंगे. इस तरह जब आपकी बेटी 20 साल की होगी, तब उसके तमाम खर्चों और जरूरत को पूरा करने के लिए आपके पास अच्‍छा खासा अमाउंट होगा.

अगर आप इस SIP को 5 साल और जारी रखते हैं यानी 25 साल तक चलाते हैं, तो आपका निवेश तो कुल 15,30,000 रुपए का होगा, लेकिन आपको रिटर्न इसका कई गुना ज्‍यादा मिलेगा. इस पर 81,47,939 रुपए तो आपको सिर्फ ब्‍याज के तौर पर मिल जाएंगे. वहीं मैच्‍योरिटी पर आपको कुल 96,77,939 रुपए मिलेंगे.