अगर आपकी हसरत एक दिन करोड़पति (how to become crorepati) बनने की है तो यह ख्वाहिश आप खुद पूरी कर सकते हैं. हां, इसके लिए आपको अनुशासन में एक नियमित निवेश करते रहना होगा. आप म्यूचुअल फंड (mutual fund) में एसआईपी (SIP) के जरिये हर महीने एक तय रकम निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एसआईपी कैलकुलेटर के आधार पर अगर आप हर महीने 6000 रुपये की एसआईपी 20 साल के लिए कराते हैं तो आर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम के मालिक हो सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां समझिए कैलकुलेशन

एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर कोई निवेशक हर महीने 6000 रुपये एसआईपी में 20 साल के लिए डालता है और वह एग्रेसिव इन्वेस्टर (हर हाल में निवेश में बने रहना) है तो 20 साल बाद उसे कम से कम 1,00,71,684 रुपये हासिल होंगे. अगर आप कंजरवेटिव इन्वेस्टर हैं तो आपको 58,06,335 रुपये ही हासिल होंगे. अगर आप मॉडरेट निवेशक हैं तो इसी रकम (हर महीने 6000 रुपये) पर 20 साल बाद 74,02,679 रुपये हासिल होंगे.

एसआईपी कैलकुलेशन में ये बात जान लें 

अनुमानित राशि का कैलकुलेशन आपके द्वारा चुने गए निवेश की शैली के आधार पर की जाती है. प्रोजेक्शन कैलकुलेशन में कंजरवेटिव इन्वेस्टर के 12.5% ​​प्रति वर्ष की प्रीटैक्स दर पर मानी जाती है. मॉडरेट निवेशक के लिए यह 14.5% सालाना और एग्रेसिव इन्वेस्टर के लिए यह 17% सालाना माना जाता है. इसलिए एचडीएफसी सिक्योरिटीज का यह भी कहना है कि आप जो भी निवेश करें इसके लिए अपने वित्तीय सलाहकार से कंसल्ट कर फैसला लें. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एसआईपी के जरिए निवेश है सुरक्षित तरीका 

अगर लॉन्ग टर्म निवेश करना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड काफी बेहतर ऑप्शन है. अगर आप एसआईपी के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो इसे सुरक्षित तरीका माना जाता है. एसआईपी यह सुविधा देता है कि निवेशक एकमुश्त की बजाए एक तय रकम हर महीने म्यूचुअल फंड में लगा सकें. इससे छोटे रिटेल निवेशकों को लंबे समय में बड़ा फंड बनाने का मौका मिलता है.