SIP calculator: निवेश को लेकर हमेशा यह कहा जाता है कि लंबी अवधि में कम्‍पाउंडिंग का फायदा मिलता है. अगर आप अपनी छोटी-छोटी बचत को हर महीने निवेश की आदत बना लें, तो भविष्‍य में लाखों-करोड़ रुपये का फंड आसानी से बना सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड एक ऐसा ऑप्‍शन हैं, जहां आप डायरेक्‍ट बाजार के जोखिम उठाए बिना इक्विटी जैसा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए हर महीने एक तय रकम निवेश कर सकते हैं. SIP को लंबी अवधि तक बनाए रखने पर कम्‍पाउडिंग का जबरदस्‍त फायदा मिलता है. आइए जानते हैं, अगर आपकी उम्र 25 साल है और आप अगले 20 साल यानी 45 की उम्र तक 1 करोड़ का कॉपर्स बनाना चाहते हैं, जो आपको हर महीने कितना निवेश करना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live यहां देखें 

SIP: हर महीने 10 हजार से 1 करोड़ का फंड!

म्‍यूचुअल फंड SIP निवेश का एक सिस्‍टमैटिक तरीका है. लंबी अवधि में अधिकांश फंड्स का सालाना एसआईपी रिटर्न औसतन 12 फीसदी या इससे ज्‍यादा रहा है. इसमें निवेशकों को सीधे बाजार के रिस्‍क का सामना नहीं करना पड़ता है. वहीं, रिटर्न भी ट्रेडिशनल प्रोडक्‍ट के मुकाबले ज्‍यादा रहता है. SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करते हैं और सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी है, तो आप अगले 20 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं. इसमें आपका निवेश करीब 24 लाख रुपये और वेल्‍थ गेन 75.9 लाख रुपये का होगा. 

SIP का एक बड़ा फायदा यह है कि आपको एकमुश्‍त बड़ा अमाउंट निवेश करने की जरूरत नहीं होती है और इस पर रिटर्न भी इक्विटी जैसा मिलता है. लंबी अवधि तक SIP बनाए रखने पर कम्‍पाउंडिंग का जबरदस्‍त फायदा होता है. हालांकि, यह ध्‍यान रखें कि रिटर्न कम या ज्‍यादा होने का असर आपके अनुमानित कॉपर्स पर पड़ सकता है. AMFI के आंकड़ों की बात करें, तो मई 2022 में SIP के जरिए निवेश बढ़कर 12,286 करोड़ रुपये हो गया. लगातार 9वें महीने SIP के जरिए 10,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का निवेश आया.

 

SIP क्‍यों है फायदेमंद?

आनंदराठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी CEO फिरोज अजीज के मुताबिक, SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का तरीका है. इसमें छोटी-छोटी रकम फंड में निवेश करते हैं. बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए SIP फायदेमंद है. SIP से निवेश में जोखिम कम रहता है. कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और फाइनेंशियल गोल हासिल करने के लिए बेहतर इन्‍स्‍ट्रूमेंट है. अजीज के मुताबिक, बाजार के मौजूदा उतार-चढ़ाव में SIP बढ़ाकर आगे मुनाफा कमाया जा सकता है. यह वेल्‍थ क्रिएशन का दमदार फॉर्मूला है.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)