कम समय में ज्‍यादा पैसा बनाने के लिहाज से शेयर मार्केट को काफी अच्‍छा माना जाता है. लेकिन इस मार्केट को जोखिमभरा माना जाता है. इसमें जितनी तेजी से पैसा बढ़ता है, उतनी ही जल्‍दी डूबने का भी डर रहता है. इसलिए निवेश से पहले मार्केट को अच्‍छे से समझना बहुत जरूरी है. शेयर मार्केट में गलत अप्रोच आपकी सारी पूंजी को डुबा सकती है. यहां जानिए वो गलतियां जिनसे हर निवेशक को बचना चाहिए.

होमवर्क नहीं करना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप स्‍टॉक मार्केट में इन्‍वेस्‍ट करने का मन बना चुके हैं, तो ये बहुत जरूरी है कि आप इसके बारे में पहले सभी जरूरी बातों को जानें. मार्केट की सामान्य शब्दावली को जानने से लेकर स्टॉक चुनने तक सारी जानकारी जुटाएं.इसके लिए भी विश्‍वसनीय सूत्र का पता करें, सिर्फ इंटरनेट पर वीडियो देखकर या दूसरों की बातें सुनकर मार्केट में पैसा लगा देना समझदारी नहीं है. स्‍टॉक मार्केट में आने से पहले होम वर्क करना बेहद जरूरी है. अगर आप बिना होमवर्क किए मैदान में कूदते हैं तो आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

भीड़ के पीछे न भागें

कई बार जब किसी कंपनी के शेयर अचानक तेजी पकड़ते हैं, तो लोग उसमें पैसा लगाना शुरू कर देते हैं. लेकिन भीड़ के पीछे आप कभी न भागें. किसी भी स्‍टॉक में निवेश करने से पहले उसके फंडामेंट्ल्‍स को समझें. कंपनी का मूल्यांकन करें और संभव हो तो किसी एक्‍सपर्ट की सलाह से पैसा लगाएं. दूसरों को देखकर पैसा लगा देना आपको महंगा पड़ सकता है.

खुद को एक्‍सपर्ट समझने की भूल

एक गलती जो अक्‍सर लोग कर बैठते हैं, वो है खुद को एक्‍सपर्ट समझने की भूल. लेकिन ध्‍यान रखिए शेयर मार्केट में अनिश्चितता रहती है. इसमें आपका अनुमान कभी सही भी साबित हो सकता है और गलत भी. इसलिए खुद को शेयर मार्केट का एक्‍सपर्ट समझकर अति आत्‍मविश्‍वासी मत बनिए. कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है कि सालों का अनुभव रखने वाले निवेशक भी आगे की राह नहीं बता पाते हैं. इसलिए अनुमान लगाने से बचिए. मार्केट और स्‍टॉक के बारे में स्‍टडी कीजिए और सोच समझकर निवेश कीजिए.

धैर्य रखना बेहद जरूरी

जल्‍दी से पैसा बनाने के चक्‍कर में निवेश मत कीजिए. मार्केट में उतरते समय धैर्य और अनुशासन की बहुत जरूरत होती है. आपकी छोटी सी गलती बड़ा नुकसान करवा सकती है. इसलिए बहुत जोखिम न लीजिए. जब मार्केट में भारी उतार चढ़ाव चल रहा हो उस समय शेयर खरीदना या बेचना सही नहीं माना जाता है. ऐसे में कई बार स्थितियों को देखकर अपने स्‍टॉक को लंबे समय तक होल्‍ड भी करना पड़ जाता है. अगर इन स्थितियों के बीच आपने धैर्य नहीं रखा, तो मुश्किल में पड़ सकते हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार काफी रिस्की है. ऐसे में किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)