SCSS Calculator 2024: 5, 10 और 15 लाख के निवेश पर हर महीने कितनी मिलेगी पेंशन, देखिए 8.2% के ब्याज पर कैलकुलेशन
SCSS Calculator 2024: इस योजना में निवेश करने पर आपको रेगुलर इनकम मिलती है. सरकारी स्कीम होने के चलते इसपर आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है. आप इसमें 5 सालों के टेन्योर के लिए 30 लाख तक का निवेश कर सकते हैं.
SCSS Calculator 2024: सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर महीने पेंशन के लिए कई बेहतरीन योजनाएं ऑफर की जाती हैं. इनमें से एक है SCSS यानी सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) पोस्ट ऑफिस और बैंकों की ओर से ऑफर की जाने वाले ऐसी स्कीम है, जिसमें वरिष्ठ नागरिक निवेश करके बढ़िया रिटर्न कमा सकते हैं. रिटायरमेंट फंड तैयार करने के लिए ये बहुत ही अच्छी स्कीम है. इस तिमाही के लिए इस योजना में ब्याज दरे 8.2% चल रही है.
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम्स की खास बातें
इस योजना में निवेश करने पर आपको रेगुलर इनकम मिलती है. सरकारी स्कीम होने के चलते इसपर आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है. आप इसमें 5 सालों के टेन्योर के लिए 30 लाख तक का निवेश कर सकते हैं. इस योजना को अगले 3 सालों के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. साथ ही आपको इनकम टैक्स कानून की धारा 80C के तहत आपको इसपर टैक्स छूट भी मिलती है. हालांकि, इस पर मिले ब्याज पर टैक्स भरना होगा. साथ अगर रिटर्न 50,000 रुपये से ज्यादा है तो ब्याज पर टीडीएस लगता है.
5, 10 और 15 लाख के 5 साल के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?
1. 5 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?
निवेश- 5 लाख
अवधि- 5 साल
ब्याज दर- 8.2%
ब्याज पर रिटर्न
प्रति महीना- 3,416
हर तिमाही- 10,250
सालाना- 41,000
5 सालों में ब्याज पर कमाई- 2,05,000
कुल रिटर्न- 7,05,000
2. 10 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?
निवेश- 10 लाख
अवधि- 5 साल
ब्याज दर- 8.2%
ब्याज पर रिटर्न
प्रति महीना- 6,833
हर तिमाही- 20,500
सालाना- 82,000
5 सालों में ब्याज पर कमाई- 4,10,000
कुल रिटर्न- 14,10,000
3. 15 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?
निवेश- 15 लाख
अवधि- 5 साल
ब्याज दर- 8.2%
ब्याज पर रिटर्न
प्रति महीना- 10,250
हर तिमाही- 30,750
सालाना- 1,23,000
5 सालों में ब्याज पर कमाई- 6,15,000
कुल रिटर्न- 21,15,000