SBI Superhit Scheme: बिना टेंशन तगड़ी कमाई, जानिए ₹10 लाख जमा पर 1, 2, 3 और 5 साल में कितना फायदा
SBI Superhit Scheme: इस स्कीम में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि में अलग-अलग मैच्योरिटी के लिए पैसे जमा कर सकते हैं. इनमें मैच्योरिटी पर मूलधन के साथ-साथ अच्छी खासी कमाई ब्याज से होती है.
SBI Superhit Scheme
SBI Superhit Scheme
SBI Superhit Scheme: देश के सबसे बड़े बैंक SBI की सुपरहिट कही जाने वाली स्कीम (FDs) में बिना टेंशन तगड़ी कमाई होती है. इस स्कीम में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि में अलग-अलग मैच्योरिटी के लिए पैसे जमा कर सकते हैं. इनमें मैच्योरिटी पर मूलधन के साथ-साथ अच्छी खासी कमाई ब्याज से होती है. जानिए जानते हैं, SBI (SBI FD Interest Rate 2024) ने 10 लाख रुपये की FD करने पर 1, 2, 3 और 5 साल में कितनी कमाई होगी.
SBI: 1 साल के लिए ₹10 लाख FD पर ब्याज
SBI की 1 साल की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्याज दरें 6.80 फीसदी है. अगर आपने 10 लाख रुपये 1 साल के जमा कराए हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 10,69,753 रुपये मिलेंगे. यानी ब्याज से आपको 69,753 रुपये की फिक्स्ड इनकम होगी.
SBI: 2 साल के लिए ₹10 लाख FD पर ब्याज
SBI की 2 साल की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्याज दरें 7 फीसदी किया है. अगर आपने 10 लाख रुपये 2 साल के जमा कराए हैं, तो आपको 11,48,881 रुपये मिलेंगे. इस तरह आपको ब्याज से 1,48,881 रुपये की फिक्स्ड इनकम होगी.
SBI: 3 साल के लिए ₹10 लाख FD पर ब्याज
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
SBI की 3 साल की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्याज दरें 6.75 फीसदी है. अगर आपने 10 लाख रुपये 3 साल के जमा कराए हैं, तो आपका मैच्योरिटी अमाउंट 12,22,393 रुपये होगा. इस तरह, आपको ब्याज से 2,22,393 रुपये की फिक्स्ड इनकम होगी.
SBI: 5 साल के लिए ₹10 लाख FD पर ब्याज
SBI की 5 साल की मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्याज दरें 6.50 फीसदी है. अगर आपने 10 लाख रुपये 5 साल के जमा कराए हैं, तो आपका मैच्योरिटी पर 13,80,419 रुपये की फिक्स्ड इनकम होगी. इस तरह आपको 3,80,419 रुपये का ब्याज मिलेगा.
SBI Senior Citizen FD Interest Rate 2024
SBI सीनियर सिटीजन को आमतौर पर अलग-अलग मैच्योरिटी पर रेगुलर कस्टमर के मुकाबले आधा फीसदी (0.50%) ज्यादा ब्याज ऑफर करता है. वहीं, सीनियर सिटीजन को 'वीकेयर डिपॉजिट' स्कीम के अंतर्गत 5 साल या उससे ज्यादा के टेन्योर वाली डिपॉजिट पर आधा फीसदी और ज्यादा ब्याज मिलता है. यानी, कुल 1 फीसदी का फायदा होगा.
इस तरह, अगर इस स्कीम में सीनियर सिटीजन 10 लाख रुपये 5 साल के लिए जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी अमाउंट 14,49,948 रुपये हो जाएगा. ‘SBI Wecare’ का फायदा 31 मार्च 2024 तक लिया जा सकेगा.
बता दें, 5 साल की FDs पर इनकम टैक्स सेक्शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख तक डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं. 5 साल की टैक्स सेवर FD का फायदा सभी ग्राहकों को मिलता है. यह भी जान लें कि FDs पर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है.
(नोट: ब्याज दरों की डीटेल SBI की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है. ब्याज दरें 3 करोड़ से कम के डिपॉजिट पर 15 जून 2024 से प्रभावी हैं.)
09:38 AM IST