SBI loan scheme for Salaried account holders: अगर आपका SBI में सैलरीड अकाउंट है, तो आप बैंक की कस्‍टमाइज्‍ड पर्सनल लोन प्रोडक्‍ट का जरूरत पर फायदा ले सकते हैं. इसमें शादी, छुट्टियां, इमरजेंसी, प्‍लान्‍ड खर्चों के लिए ए‍लीजिबिलिटी के मुताबिक 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन (टर्म लोन) तुरंत मिल जाता है. इसमें कस्‍टमर्स को कम से कम डॉक्‍यूमेंट्स देने की जरूरत पड़ती है. इस प्रोडक्‍ट की खासियत यह है कि इसका अप्रवूल आपको कॉन्‍टेक्‍टलेस लेंडिंग प्‍लेटफॉर्म (CLP) के जरिए मिल जाएगा.  

किसे मिलता है इस लोन का फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक की इस कस्‍टमाइज्‍ड पर्सनल लोन के लिए कस्‍टमर का किसी भी ब्रांच में सैलरी अकाउंट होना चाहिए. उसकी मिनिमम नेट मंथली सैलरी 15,000 रुपये होनी चाहिए. बैंक का कहना है कि लोन के अप्‍लाई करने वाला केंद्र, राज्‍य या अर्ध सरकारी, सेंट्रल या स्‍टेट पीएसयू, कॉरपोरेट या नेशनल लेवल के एजुकेशनल इंस्‍टीट्शंस का इम्‍पलॉई होना चाहिए. लोन अप्‍लाई करने वाली की उम्र 21 से 58 साल के बीच होनी चाहिए और उसने कम से कम 1 साल जॉब कर ली हो. इसमें EMI/NMI रेश्‍यो 50 फीसदी से कम होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

कितना मिल सकता है लोन

SBI इस पर्सनल लोन स्‍कीम में मिनिमम 25,000 रुपये और मैक्सिमम 20 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है. इसमें मैक्सिमम लोन कस्‍टमर की नेट मंथली इनकम का 24 गुना या 20 लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं हो सकता है. सैलरीड कस्‍टमर्स के लिए डिजाइन किए गए इस पर्सनल लोन प्रोडक्‍ट्स के लिए किसी  भी तरह की सिक्‍युरिटी या गारंटी की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पर्सनल लोन की क्‍या होंगी ब्‍याज दरें 

SBI सैलरीड कस्‍टमर्स के पर्सनल लोन की ब्‍याज दरें 9.60% - 11.10% फीसदी सालाना से शुरू होंगी. बैंक का कहना है कि इसमें कस्‍टमर को कोई हिडेन चार्ज नहीं देना है. 31 जनवरी 2022 तक प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी छूट है. इसमें सेकंड लोन लेने का भी प्रावधान है. SBI के इस खास पर्सनल लोन का रिपेमेंट टेन्‍योर मिनिमम 6 महीने और मैक्सिमम 6 साल या सर्विस का बचा हुआ समय, जो भी कम हो, होगा.

SBI सैलरीड पर्सनल लोन के लिए इनकम टैक्‍स रिटर्न की कॉपी, पिछले छह महीने का बैंक स्‍टेटमेंट, लेटेस्‍ट सैलरी स्लिप, 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और बैंक की KYC गाइडलाइंस के मुताबिक आईडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ देना होगा.

(नोट: SBI की इस स्‍कीम के तहत लोन अप्‍लाई करने से पहले ब्‍याज दर, पेनल्‍टी, प्रोसेसिंग फीस समेत अन्‍य  KYC संबंधी जानकारी बैंक से जरूर कर लें.)