Pensioners के लिए है SBI की ये खास स्कीम, Emergency में आ सकती है बहुत काम..जानिए कैसे मिलेगा फायदा
SBI Pension Loan Scheme के तहत पेंशन धारकों को Loan की सुविधा देता है. लेकिन आपको ऋण के तौर पर कितनी राशि बैंक से मिलेगी, ये आपकी पेंशन पर निर्भर करता है.
Pensioners के लिए है SBI की ये खास स्कीम, Emergency में आ सकती है बहुत काम..जानिए कैसे मिलेगा फायदा
Pensioners के लिए है SBI की ये खास स्कीम, Emergency में आ सकती है बहुत काम..जानिए कैसे मिलेगा फायदा
Retirement के बाद आपकी जमा पूंजी ही सबसे बड़ा सहारा होती है. लेकिन मान लीजिए कि अचानक कोई ऐसी स्थिति आ जाए जिसमें आपकी जमा पूंजी भी खर्च हो जाए और आपको और पैसों की जरूरत हो, तो आप क्या करेंगे? ऐसी स्थिति में भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की तरफ लोन की ऐसी स्कीम चलाई जाती है, जिसके जरिए बुजुर्ग भी बैंक से लोन की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
रिटायरमेंट के बाद अगर आपको मकान बनवाना हो, बेटी की शादी या इलाज से जुड़ी कोई जरूरत हो और पैसों का इंतजाम कहीं से नहीं हो पा रहा हो, तो आप भारतीय स्टेट बैंक पेंशन ऋण योजना (State Bank of India Pension Loan Scheme) का फायदा ले सकते हैं. SBI इस स्कीम के तहत पेंशन धारकों को Loan की सुविधा देता है. लेकिन आपको ऋण के तौर पर कितनी राशि बैंक से मिलेगी, ये आपकी पेंशन पर निर्भर करता है. आइए आपको बताते हैं पेंशनर्स के लिए SBI की इस लोन स्कीम के बारे में.
ये हैं लोन से जुड़ी शर्तें
- पेंशनर्स को दिया जाने वाला ये लोन Personal Loan की तरह ही होता है. इसे लेने के लिए ये जरूरी है कि लोन लेने वाले का पेंशन भुगतान आदेश भारतीय स्टेट बैंक के पास हो.
- एसबीआई से पेंशन लोन के लिए अप्लाई करने के लिए पेंशनधारक की आयु 76 वर्ष से कम होनी चाहिए.
- पेंशनभोगी को ये लिखकर देना होगा कि ऋण की अवधि के दौरान, ट्रेजरी को दिए अपने अधिदेश में संशोधन नहीं करेगा.
- ट्रेजरी को लिखित में ये देना होगा कि जब तक बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी न कर दिया जाए, तब तक
- ट्रेजरी पेंशनभोगी द्वारा किसी अन्य बैंक में पेंशन भुगतान को अंतरित करने के संबंध में अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगी.
- लोन को चुकाने की अवधि 72 माह है, जिसे 78 वर्ष की आयु तक हर हाल में चुकाना होगा.
पेंशन लोन के फीचर्स
पेंशन लोन की खासियत है कि इसमें प्रोसेसिंग फीस काफी कम होती है. लोन मिलने की प्रक्रिया काफी तेज होती है और बहुत ज्यादा दस्तावेजों को जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती. पेंशन लोन पर वसूली जाने वाली ब्याज दरें भी आमतौर पर पर्सनल लोन की ब्याज दरों से कम होती हैं. इसमें किसी तरह का छिपा शुल्क नहीं है. लोन अदा करने के लिए पेंशनर्स को ईएमआई ऑप्शन मिलता है. पेंशन लोन के लिए आप एसबीआई की किसी भी शाखा में अप्लाई कर सकते हैं.
यहां मिलेगी लोन से जुड़ी अन्य जानकारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप एसबीआई के लोन से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जा सकते हैं. इसके अलावा टोलफ्री नंबर 1800-11-2211 डायल करके इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आप इस नंबर से पेंशन लोन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. एसबीआई के संपर्क केंद्र से कॉल बैक प्राप्त करने के लिए 7208933142 पर एक मिस्ड कॉल दें या 7208933145 पर 'PERSONAL' टाइप करके एसएमएस करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:47 AM IST