SBI की इस स्कीम से मिल जाता है पेंशनर्स को लोन, यहां जान लीजिए सारी डिटेल्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Dec 01, 2023 05:24 PM IST
कोई भी बैंक अपने ग्राहकों को लोन उसकी उम्र, आमदनी और विश्वसनीयता को परखने के बाद ही देता है. यही वजह है कि तमाम वृद्ध ये मानते हैं कि उन्हें इस उम्र पर लोन की सुविधा कहां मिलेगी? लेकिन अगर आप रिटायर हो चुके हैं, हर महीने पेंशन प्राप्त करते हैं और आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. उम्र के इस पड़ाव पर भी एसबीआई आपको मुश्किल समय में पेंशन की सुविधा दे सकता है. यहां जान लिजिए पूरी डीटेल्स.