म्यूचुअल फंड पर भी मिलता है लोन, SBI के कस्टमर्स को ऑनलाइन बैंकिंग और YONO ऐप पर मिलेगी ये सर्विस
SBI Loan against Mutual Fund: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कस्टमर्स म्यूचुअल फंड (MF) यूनिट पर ऑनलाइन लोन ले सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग (INB) और योनो ऐप (YONO App) का इस्तेमाल किया जा सकता है.
SBI Loan against Mutual Fund: देश का सबसे बड़ा कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कस्टमर्स अपने इंटरनेट बैंकिंग (INB) और योनो ऐप (YONO App) के माध्यम से म्यूचुअल फंड (MF) यूनिट पर ऑनलाइन लोन ले सकते हैं. ऐसा करने वाला SBI देश का पहला बैंक बन गया है. इस नई सुविधा से कस्टमर्स अपने घर पर बैठे आराम से लोन ले पाएंगे. ये पूरी तरह से पेपरलेस और डिजिटल प्रक्रिया है, जो कि कस्टमर्स के लिए 24x7 उपलब्ध है.
कस्टमर को मिली नई सुविधा
नई लोन सुविधा CAMS के साथ रजिस्टर्ड सभी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (AMC) की म्यूचुअल फंड योजनाओं के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर प्रदान की गई है. पहले ये सुविधा एसबीआई म्यूचुअल फंड योजनाओं तक ही सीमित थी, जिसका फायदा कस्टमर्स ब्रांच जाकर उठा सकते हैं.
SBI चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा, "हमें इंटरनेट बैंकिंग और YONO ऐप पर अपने ग्राहकों के लिए MF यूनिटों पर लोन की सुविधा शुरू करते हुए खुशी हो रही है. हमारा मानना है कि MF पर लोन का डिजिटलीकरण हमारे ग्राहकों को डिजिटल, परेशानी मुक्त और कागज रहित ऋण प्रक्रिया का अनुभव करने में सक्षम बनाएगा. इससे उन्हें धन की तत्काल आवश्यकता होने पर MF इकाइयों के बेचने की जरूरत भी नहीं होगी."
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस लॉन्च के साथ, SBI भारत में म्यूचुअल फंड स्कीम्स पर एंड-टू-एंड डिजिटल लोन देने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक (PSB) बन गया है.
कितना मिलेगा लोन?
कस्टमर्स म्यूचुअल फंड पर कम से कम 25,000 रुपये तक लोन ले सकते हैं. वहीं, इसके ऊपर आप मैक्सिमम 5 करोड़ रुपये तक लोन ले सकते हैं. इसमें Equity/ Hybrid/ ETF MF के तहत 20 लाख रुपये तक और Debt/ FMP MF के तहत 5 करोड़ रुपये तक लोन (Loan Against Mutual Funds)ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
10:27 PM IST