Life Insurance में ये पॉलिसी है फायदेमंद, महिलाएं ले रहीं पॉलिसी खरीदने की कमान
Insurance policy: इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल 36% ज्यादा महिलाओं ने इंश्योरेंस लिया है. महिलाओं के लिए इंश्योरेंस लेना कई वजहों से जरूरी होता है.
इंश्योरेंस (Insurance) लेना हर किसी के लिए जरूरी होता है और धीरे-धीरे इंश्योरेंस लेने की कमान महिलाओं ने अपने हाथ में लेनी शुरू कर दी है. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल 36% ज्यादा महिलाओं ने इंश्योरेंस लिया है. महिलाओं के लिए इंश्योरेंस लेना कई वजहों से जरूरी होता है. यदि आपने अभी तक इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं ली है तो हम आपको बता रहे हैं कि आपके लिए कौन-सा इंश्योरेंस लेना बेहद जरूरी है? आइए रूंगटा सिक्योरिटीज के सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर हर्षवर्धन रूंगटा से यहां डिटेल में जानते हैं.
लाइफ इंश्योरेंस में बढ़ती रुचि
जीवन बीमा खरीदने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ी
IRDAI की रिपोर्ट में महिला बीमाधारक के आंकड़े बढ़े
पॉलिसी की संख्या में महिलाओं का हिस्सा बढ़कर 36% हुआ
2018-19 में फर्स्ट ईयर प्रीमियम में इनकी हिस्सेदारी 37% हुई
2018-19 में कुल 2.86 करोड़ इंश्योरेंस पॉलिसी बेची गईं
2018-19 में महिलाओं ने 1.03 करोड़ पॉलिसी खरीदी
2017-18 में महिलाओं ने 90 लाख पॉलिसी खरीदी थीं
छोटे शहरों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी
पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र में महिलाएं बीमा के प्रति जागरूक
महिलाओं में बढ़ी आर्थिक स्वतंत्रता
फाइनेंशियल प्लानर हर्षवर्धन रूंगटा के अनुसार
यह आंकड़े वित्तीय जागरूकता को दर्शाते हैं
बीमा के प्रति रुझान महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता
महिलाओं से जुड़े हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट पर फोकस बढ़ाने की जरूरत
लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस महिलाओं के लिए बहुत जरूरी
महिलाएं और लाइफ इंश्योरेंस
लाइफ इंश्योरेंस फाइनेंशियल सिक्योरिटी का बेहतरीन जरिया
महिलाएं अपना और परिवार का भविष्य जीवन बीमा से सुरक्षित कर सकती हैं
पति-पत्नि दोनों को जीवन बीमा लेना जरूरी
पति-पत्नि में से एक न रहने की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा कवच
चाहे हाउस वाइफ हों या कामकाजी महिला, बीमा जरूर लें
महिलाएं बीमा पॉलिसी प्रीमियम पर 80C के तहत टैक्स छूट
महिलाएं और टर्म इंश्योरेंस
महिलाओं के लिए भी टर्म प्लान जरूरी
जो महिलाएं घर के वित्त में योगदान कर रही हैं,वो टर्म इंश्योरेंस खरीदें
सिंगल मदर के लिए टर्म प्लान बहुत महत्वपूर्ण है
टर्म प्लान अपनी कुल सालाना आय का 10 गुना रखें
महिलाएं और हेल्थ इंश्योरेंस
महिलाओं को कुछ विशेष हेल्थ प्लान की जरूरत
कुछ बीमारियों की खतरा केवल महिलाओं में
सत्न कैंसर, ओवेरियन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर के मामले बढ़े हैं
मेटरनिटी बेनेफिट कवर में अस्पताल के बहुत सारे खर्च शामिल
पूरे परिवार के लिए पर्याप्त मेडिक्लेम कवर जरूरी
30 साल की महिला `10 हजार के प्रीमियम में `50 लाख का कैंसर कवर लें
एक कस्टमर का भागवत शेठी का सवाल
टर्म इंश्योरेंस प्लान ऑनलाइन लेना चाहता हूं
फरवरी, 2020 में IRDAI की नई गाइडलाइन होंगी लागू
क्या मुझे टर्म प्लान अभी लेना चाहिए या फरवरी के बाद?
क्या मुझे ऑनलाइन टर्म प्लान लेना चाहिए?
लाइफ और जनरल इंश्योरेंस का क्या कॉम्बो भी IRDAI ला रहा है
भागवत को सलाह
लाइफ कवर कभी भी ले सकते हैं
फरवरी से आ रही नई गाइडलाइन निवेश ऑरिएंटे़ड हैं
हेल्थ इंश्योरेंस में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं
टर्म प्लान लेना चाहते हैं तो आज ही ले लें
ICICI Pru Life Insurance से टर्म प्लान ले सकते हैं
HDFC Life Insurance और Kotak Life भी बेहतर विकल्प
SBI Life भी विकल्प है
एक और कस्टमर सुमन दास का सवाल
मेरे पिता की उम्र 52 साल है, मां की उम्र 46 साल है
माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना चाहता हूं
Max Bupa Health Companion Plan कैसा है?
क्या मुझे LIC का जीवन आरोग्य प्लान लेना चाहिए?
सुमन को सलाह
LIC जीवन आरोग्य और Max Bupa Health Companion दोनों अलग प्लान
दोनों प्लान के बीच कोई तुलना संभव नहीं
LIC का प्लान फिक्स्ड बेनेफिट प्लान है
LIC के प्लान में सर्जिकल बेनेफिट, डे केयर प्रोसिजर समेत अन्य चीजें शामिल
Max का हेल्थ इंश्योरेंस प्लान है
प्लान में आपको सम इंश्योरेंस मिलेगा
अस्पताल में भर्ती होने पर फायदा मिलेगा
मेडिक्लेम हमेशा जनरल इंश्योरेंस कंपनी से ही लें
एक कस्टमर इंद्रजीत मोंडल का सवाल
स्टार हेल्थ का Family Health Optima Insurance Plan लिया है
5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर है, कवर बढ़ाकर 10 लाख रुपये करना चाहता हूं
क्या मुझे इसी पॉलिसी को टॉप-अप करना चाहिए?
क्या कोई और पॉलिसी लेना ज्यादा फायदेमंद होगा?
मेरे पास 50 लाख रुपये का टर्म प्लान भी है
ऑनलाइन टर्म प्लान में क्लेम में क्या कोई दिक्कत आएगी?
SBI Life कंपनी को लेकर बताएं
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इंद्रजीत को सलाह
ऑनलाइन टर्म प्लान में क्लेम की कोई दिक्कत नहीं
SBI Life अच्छी कंपनी है
टर्म कवर लेने से पहले दूसरे प्लान से तुलना जरूर करें
अन्य इंश्योरेंस कंपनियों के प्लान देखें
मौजूदा हेल्थ इंश्योरेंस कवर को बनाए रखें
कवर बढ़ाने के लिए 20 लाख का 'सुपर टॉप-अप' प्लान लें
ऐसे में आपके पास कुल 25 लाख रुपये का कवर होगा
20 लाख रुपये के 'सुपर टॉप-अप' के लिए 3000 रुपये सालाना प्रीमियम
HDFC Ergo General Insurance से ले सकते हैं
एक कस्टमर आनंद का सवाल
मेरी सालाना आय 3.5 लाख रुपये है
ऐसे में क्या मुझे 2 करोड़ का टर्म प्लान मिलेगा?
टर्म कवर खरीदने को लेकर राय दीजिए
आनंद को सलाह
इंश्योरेंस कंपनियां इनकम और आयु देखकर देती हैं प्लान
मान लीजिए आप 30 साल के हैं
सालाना आय का 25 गुना इंश्योरेंस लेने के लिए एलिजिबल हैं
ऐसे में आपको 87.50 लाख रुपये का कवर मिल सकता है
कवर 30 गुना बढ़ा सकते हैं और 1 करोड़ रुपये तक ला सकते हैं.