यहां खरीदें किराने का सामान, होगी 5000 रुपये तक की बचत, साथ में 10% अतिरिक्त कैशबैक भी
आप अगर यही खरीदारी बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा. कैशबैक की अधिकतम राशि 1000 रुपये है.
ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम मॉल से अगर आप 1 से 5 दिसंबर के बीच ग्रोसरी का सामान खरीदते हैं तो आप 5000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसके आलावा आप अगर यही खरीदारी बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. कैशबैक की अधिकतम राशि 1000 रुपये है.
यह कैशबैक बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से दिसंबर के पहले सप्ताह के वीकेंड (1-2 दिसंबर) और दूसरे सप्ताह के वीकेंड (8-9 दिसंबर) पर खरीदारी करने पर मिलेगा. पेटीएम मॉल की इस विशेष पेशकश में फ्री शिपिंग की भी सुविधा मिलेगी. यह ऑफर MUSTBUY प्रोमोकोड वाले प्रोडक्ट पर लागू है.
खरीदारी का बेहतर अनुभव होगा
बैंक ऑफ बड़ौदा के डिजिटल बैंकिंग के प्रमुख मुकेश त्रिवेदी ने कहा कि हमें पेटीएम मॉल के साथ इस साझेदारी पर काफी खुशी है. बीते कुछ समय में पेटीएम मॉल काफी तेजी से ई-कॉमर्स बाजार में उभरा है और बाजार में बेहतर हिस्सेदारी है. हमें उम्मीद है कि हमारी इस साझेदारी से ग्राहक खरीदारी का शानदार अनुभव करेंगे.
इन सामानों पर है विशेष छूट
पेटीएम मॉल की इस पेशकश के तहत आप ढेरों सामान पर शानदार छूट पा सकते हैं. वेबसाइट के मुताबिक, तीन किलोग्राम के सर्फ एक्सेल पर 52 रुपये का कैशबैक है. इसी प्रकार 250 ग्राम किशमिश पर 117 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. ब्लडप्रेशर मॉनीटर पर 498 रुपये का, 500ग्राम बादाम पर 228 रुपये का, सफोला गोल्ड 5 लीटर पर 240 रुपये, हिमालया बेबी पावडर पर 87 रुपये का कैशबैक उपलब्ध है.