Saving Tips for Women: महिलाओं को ज्‍वैलरी का बहुत शौक होता है. लेकिन आजकल जिस तरह से सोने के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में सोना खरीदना बहुत मुश्किल होता जा रहा है. खासकर उन मिडिल क्‍लास महिलाओं के लिए जिनकी जिंदगी तमाम जिम्‍मेदारियों के बीच गुजरती है. अगर आप एक सोने की चेन खरीदने के लिए जाएं तो कम से कम 60 से 70 हजार रुपए चाहिए होते हैं. ऐसे में महिलाएं अक्‍सर महंगी कीमत देखकर अपने शौक मार लेती हैं. लेकिन अगर आप थोड़ी सी स्‍मार्टनेस दिखाएं तो सोना-चांदी तो क्‍या आप Solitaire पहनने का सपना भी आसानी से पूरा कर सकती हैं. जानिए कैसे-

हर महीने सिर्फ 2500 रुपए बचाइए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने इस सपने को पूरा करने के लिए आपको कम से कम 2,500 रुपए की हर महीने सेविंग करनी है. ये इतनी बड़ी कीमत नहीं है, जो आप निकाल नहीं सकतीं. अगर आप नौकरीपेशा हैं तो ये काम आसानी से कर सकती हैं. वहीं अगर आप घरेलू हैं, तो भी हर महीने बचत के नाम पर ये पैसा निकाल सकती हैं. सोने या किसी अन्‍य आभूषण में पैसा खर्च करना भी एक तरह का निवेश ही है. इससे आपका सपना भी पूरा हो जाएगा और समय के साथ आपके इसे इन्‍वेस्‍टमेंट की कीमत भी बढ़ती जाएगी. ऐसे में आप किसी नुकसान में नहीं रहेंगीं.

2500 रुपए को SIP में निवेश कीजिए

हर महीने 2,500 रुपए बचाकर आपको अपने पास नहीं रखने हैं, बल्कि इन्‍हें SIP में लगाना है.  SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में पैसा निवेश किया जाता है. इसमें औसतन रिटर्न 12 फीसदी का माना गया है जो किसी भी अन्‍य स्‍कीम के मुकाबले काफी अच्‍छा है. अगर आप हर महीने सिर्फ 2,500 रुपए जमा करती हैं तो सिर्फ 2 साल में 12 प्रतिशत के हिसाब से 68,108 रुपए जोड़ सकती हैं. अगर रिटर्न 15 प्रतिशत के आसपास का हुआ तो 70,339 रुपए जोड़ सकती हैं. ये वो कीमत है जिसमें एक सोने की चेन या ईयररिंग या छोटा Solitaire भी आप खरीद सकती हैं. 

लेकिन अगर आपको थोड़ा और बेहतर चेन, Solitaire या अन्‍य आभूषण खरीदना हो, तो आप इस निवेश को 1 साल और जारी रखें. यानी कम से कम 3 सालों तक जारी रखें. ऐसे में 12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से आप 1,08,769 रुपए और 15 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से 1,14,199 रुपए तक जोड़ सकती हैं और अपने इस सपने को आसानी से पूरा कर सकती हैं.

ध्‍यान रहे ये बात

निवेश करने से पहले एक बात याद रखें, वो ये कि म्‍यूचुअल फंड् मार्केट से जुड़ा प्रोडक्‍ट है और मार्केट अनिश्चित होता है, इसलिए इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं ली जा सकती. लेकिन एक्‍सपर्ट का मानना है कि म्‍यूचुअल फंड्स में सीधेतौर पर शेयर में पैसा लगाने के मुकाबले जोखिम कम होता है और रिटर्न काफी बेहतर मिल जाता है. इसका औसतन रिटर्न 12 प्रतिशत माना जाता है जो‍ कि FD या किसी भी अन्‍य स्‍कीम के मुकाबले काफी अच्‍छा है. कई बार 15 और 18 फीसदी तक भी रिटर्न मिल जाता है. इसलिए इसमें जोखिम को ध्‍यान में रखते हुए पैसा लगाएं और बेहतर होगा कि किसी एक्‍सपर्ट की मदद से निवेश करें.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्‍वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)