पता भी नहीं चलेगा कहां चली गई सारी कमाई, 30 की उम्र तक जरूर कर लें ये 5 काम, वरना हाथ मलते रह जाएंगे!
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Sep 22, 2024 01:39 PM IST
हर शख्स की जिंदगी में 20 साल से 30 साल की उम्र का वक्त सबसे अहम होता है. इसी उम्र में अधिकतर लोग अपने करियर की शुरुआत करते हैं. अगर आप भी अपनी उम्र के इस पड़ाव में हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपकी आगे की जिंदगी में दिक्कतें ना आएं. अगर आप 30 साल की उम्र से फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planning) को गंभीरता से लेना शुरू कर दें तो आपको पास बच्चों की पढ़ाई से लेकर अपने बुढ़ापे तक को सुरक्षित करने के लिए सिर्फ 30 साल ही होते हैं. आइए जानते हैं 30 साल की उम्र तक आपको हर हाल में किन चीजों पर काम शुरू कर देना चाहिए.
1/5
1- हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस जरूर लें
अगर आपको कोई गंभीर बीमारी होती है तो एक अच्छे अस्पताल में इलाज कराने पर आपकी सारी जमा पूंजी एक झटके में खत्म हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि 30 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते आप अपने पूरे परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस जरूर लें. साथ ही यह भी सोचें कि अगर किसी वजह से आपकी मौत हो जाती है तो आपका परिवार अपनी जिंदगी कैसे बिताएगा? ऐसे में आपको लाइफ इंश्योरेंस भी लेना जरूरी है.
2/5
2- घर-गाड़ी की प्लानिंग शुरू कर दें
गाड़ी के बारे में तो लगभग हर इंसान नौकरी लगने के बाद से ही सोचने लगता है, लेकिन आपको इसके साथ-साथ घर खरीदने के बारे में भी सोचना चाहिए. कोशिश करें कि एक बैलेंस बनाते हुए आगे बढ़ें, क्योंकि आज के वक्त में घर में एक गाड़ी होना भी जरूरी है और आपके पास एक घर रहेगा तो इससे आपकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी बढ़ जाएगी.
TRENDING NOW
3/5
3-छोटी अवधि के निवेश भी करें
आपको 30 साल की उम्र से पहले-पहले ही छोटी अवधि के निवेश भी शुरू कर देने चाहिए, जिनसे आप अपने शॉर्ट टर्म गोल पूरे कर सकते हैं. इनमें गाड़ी खरीदने के लिए पैसे जमा करना, घर खरीदने के लिए पैसे जमा करना, बच्चों की पढ़ाई और बच्चों की शादी के लिए पैसे जमा करना शामिल है. हर चीज के लिए अलग-अलग अवधि के इन्वेस्टमेंट प्लान लिए जा सकते हैं.
4/5
4- रिटायरमेंट प्लानिंग का यही है सही समय
5/5