'सैंटा' आया म्यूचुअल फंड लाया, सही फंड में निवेश कर बच्चों को दें क्रिसमस गिफ्ट
Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए निवेश करें. बच्चों के उन लक्ष्यों के लिए करें निवेश जो लंबी अवधि के लिए हो. 8 साल और उससे ज्यादा वक्त के लक्ष्यों के लिए निवेश बेहतर है.
क्रिसमस (Christmas) का मौका एक ऐसा अवसर होता है, जब हम अपने बच्चों को अलग-अलग उपहार देते हैं, तो क्यों न इस क्रिसमस पर अपने बच्चों को ऐसा उपहार (Gift) दिया जाए जो उनके लिए सुनहरा भविष्य तैयार करेगा. क्रिसमस के मौके पर सैंटा (Santa) बनकर आप अपने बच्चों को म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) उपहार में दे सकते हैं. ऐसे खास मौके पर हम अगर निवेश के लिए प्लान करते हैं तो इसमें यह समझना बेहद जरूरी है कि कौन-कौन से म्यूचुअल फंड बच्चों के लिए बेहतर हो सकते हैं. आज हम यहां मार्केट एक्सपर्ट अमित कुकरेजा से यहां इस बारे में जानते हैं.
म्यूचुअल फंड को लेकर मन में उठते हैं ये सवाल
क्रिसमस के मौके पर कौन-से म्यूचुअल फंड करें गिफ्ट?
बच्चों के नाम पर कहां निवेश करना होगा फायदेमंद?
चिल्ड्रन्स गिफ्ट फंड में क्या निवेश करना होगा सही?
आसान भाषा में समझेंगे क्या है एंट्री और एग्जिट लोड?
एंट्री और एग्जिट लोड
म्यूचुअल फंड में निवेश के वक्त देना पड़ता था एंट्री लोड
अब म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए नहीं देना होता एंट्री लोड
म्यूचुअल फंड से निकासी के वक्त एग्जिट लोड देना पड़ता है
स्कीम में तय वक्त से पहले करते हैं एग्जिट तो लगता है चार्ज
पोर्टफोलियो पर खर्च को देखें
पोर्टफोलियो को मैनेजर करने में हो रहा खर्च देखें
स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो, ब्रोकर का कमीशन देखें
कितना एग्जिट लोड और कैपिटल गेन देना पड़ रहा है?
खर्च का हिसाब लगाएं और फिर रिटर्न की गणना करें
बच्चों को म्यूचुअल फंड का गिफ्ट
क्रिसमस के मौके पर बच्चों को दे सकते हैं म्यूचुअल फंड का गिफ्ट
म्यूचुअल फंड बच्चों को निवेश से फायदा बताने का अच्छा माध्यम
बच्चों की पढ़ाई, शादी और वेकेशन के लिए जमा कर सकते हैं फंड
म्यूचुअल फंड में बच्चों की हर जरूरत के लिए कर सकते हैं निवेश
बच्चों के नाम पर म्यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश
अलग-अलग लक्ष्यों के लिए म्यूचुअल फंड के विकल्प मौजूद
चिल्ड्रन्स गिफ्ट फंड
बच्चों के भविष्य के लिए पूंजी जमा होगी
चिल्ड्रन्स फंड में लॉक-इन पीरियड होता है
चिल्ड्रन्स फंड्स हाइब्रिड श्रेणी में आते हैं
फंड्स का मकसद बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाना
चिल्ड्रन्स फंड में लॉक-इन पीरियड होता है
चिल्ड्रन्स फंड में लंबी अवधि के लिए निवेश होता है
चिल्ड्रन्स गिफ्ट में कौन करे निवेश?
चिल्ड्रन फंड और आम फंड के बीच कोई बड़ा फर्क नहीं
चिल्ड्रन फंड में सिर्फ लॉक-इन पीरियड होता है
कोई भी चिल्ड्रन्स म्यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश
बच्चों के लिए निवेश तो लोग रिडीम नहीं करते
अमित के पसंदीदा चिल्ड्रन्स गिफ्ट फंड
ICICI Prudential Child Care Fund
HDFC Children's Gift Fund
Tata Young Citizens Fund
Templeton India Childrens Asset Gift Plan
UTI Children's Career Fund
Axis Childrens Gift Fund
प्योर इक्विटी में बच्चों के लिए निवेश
बच्चों के लिए प्योर इक्विटी में कर सकते हैं निवेश
म्यूचुअल फंड में अलग-अलग कैटेगरी हैं
जोखिम क्षमता के मुताबिक कर सकते हैं कैटेगरी का चुनाव
डेट और इक्विटी में अलग-अलग नहीं करना है निवेश
ऐसे में हाइब्रिड फंड्स में निवेश करना है बेहतर
निवेश की अच्छी समझ है और जोखिम को समझते हैं
ऐसे में आप लार्ज, मिड और मल्टी कैप में कर सकते हैं निवेश
चिल्ड्रन्स गिफ्ट फंड VS प्योर इक्विटी
चिल्ड्रन्स गिफ्ट फंड और प्योर इक्विटी में ज्यादा फर्क नहीं
प्योर इक्विटी फंड आपको दे सकते हैं बेहतर रिटर्न
प्योर इक्विटी के साथ जोखिम भी ज्यादा
चिल्ड्रन्स गिफ्ट फंड के मुकाबले प्योर इक्विटी में ज्यादा जोखिम
अमित के पसंदीदा फंड
Mirae Asset Large Cap Fund
Axis Bluechip Fund
Kotak Standard Multicap Fund
Mirae Asset Emerging Bluechip Fund
Tata Equity PE Fund
किन लक्ष्यों के लिए म्यूचुअल फंड?
म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के लिए निवेश करें
बच्चों के उन लक्ष्यों के लिए करें निवेश जो लंबी अवधि के
8 साल और उससे ज्यादा वक्त के लक्ष्यों के लिए निवेश बेहतर
बच्चों के 4-5 साल की अवधि के लक्ष्य तो डेट फंड चुनें
बच्चों के लिए गोल्ड में निवेश
मां-बाप अगर चाहें तो कर सकते हैं गोल्ड में निवेश
फिजिकल गोल्ड के मुकाबले पेपर गोल्ड में निवेश सही
गोल्ड ETF और गोल्ड म्यूचुअल फंड बेहतर विकल्प
गोल्ड MF Vs सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
मौजूदा समय में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करें
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड साबित होगा बेहतर निवेश
इंटरनेशनल गोल्ड प्राइस के हिसाब से एनुअल इंटरेस्ट
संभालने के लिए आपको लॉकर लेने की भी जरूरत नहीं
निवेशित रकम पर कैपिटल गेन टैक्स नहीं, ब्याज टैक्सेबल
बच्चों को PPF का गिफ्ट?
बच्चों को PPF में निवेश का गिफ्ट दे सकते हैं
ना के बराबर जोखिम वाला ये इंस्ट्रूमेंट काफी अच्छा
इक्विटी के मुकाबले PPF में रिटर्न काफी कम
PPF के साथ आपको मिलता है गारंटीड रिटर्न
PPF में निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी रकम टैक्स फ्री
बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में कर सकते हैं निवेश
FD Vs इक्विटी
बच्चों के नाम पर खोलना चाहते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट
FD में निवेश आप छोटी अवधि के लिए कर सकते हैं
इक्विटी में निवेश लंबी अवधि के लिए करना बेहतर
बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए कर सकते हैं निवेश
डेट फंड में मीडियम टर्म गोल के लिए करें निवेश.